ODI World Cup 2023 Team India Squad: अक्टूबर-नवंबर 2023 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। टीम के ऐलान के बाद कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस की और कई सवालों का जवाब दिया। भारत-पाकिस्तान मैच के में इशान किशन की शानदार परफॉर्मेंस के बाद केएल राहुल या फिर किशन किसे प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। इसे लेकर रोहित और अजीत अगरकर ने अपनी स्थिति क्लीयर कर दी है।
केएल राहुल या फिर संजू सैमसन किसे मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह?
प्रेस कांफ्रेंस में जब कप्तान रोहित और चीफ सिलेक्टर से प्लेइंग 11 में इशान किशन और केएल राहुल में से किसे प्लेइंग 11 में जगह दी जाएगी इसे लेकर पूछा गया तो कप्तान ने पहले किशन की तारीफ की वहीं बाद में ये साफ कर दिया कि टीम का चयन मैच की परिस्थिति के हिसाब से किया जाएगा। वहीं अजीत अगरकर ने कहा कि ‘ केएल राहुल नंबर 5 के भरोसेमंद खिलाड़ी हैं वहीं किशन भी फॉर्म में है और हम दोनों से इसे लेकर जरूर चर्चा करेंगे।’ वहीं रोहित ने ये भी साफ कर दिया है कि टीम अपने कांबिनेशन पर ही काम करेगी और जिसे जगह नहीं मिलेगी वह टीम की रणनीति का हिस्सा होगा।
किशन ने खेली थी शानदार पारी
बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के मैच में इशान किशन ने शानदार पारी खेली थी। इस स्थान पर पहली बार बल्लेबाजी करने आए किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद कई फैंस ने उन्हें ही प्लेइंग 11 में खिलाने की मांग उठाई। हालांकि रोहित और अगरकर के इशारों से ये साफ होता है कि फिलहाल दोनों में से किसी भी एक का चयन नहीं किया गया है और परिस्थिति के हिसाब से बदलाव किया जाएगा।
ODI World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।