---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये चार टीमें, सौरव गांगुली ने की बड़ी भविष्यवाणी

ODI World Cup 2023: इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। आईसीसी ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा, जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 8, 2023 19:38
Share :
sourav ganguly prediction semifinal india vs pakistan ODI World Cup 2023
Sourav Ganguly

ODI World Cup 2023: इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। आईसीसी ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा, जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सेमीफाइनल में कौन-कौन सी टीमें पहुंचेगी इसे लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के साथ-साथ भारत आगामी 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी न्यूजीलैंड को कभी भी बाहर नहीं गिन सकता है। पूर्व कप्तान को उम्मीद है कि पाकिस्तान अगले दौर में पहुंचेगा ताकि प्रशंसक भारत बनाम पाकिस्तान क्लासिक थ्रिलर का आनंद ले सकें।

---विज्ञापन---

ईडन गार्डन्स में भारत-पाकिस्तान मैच देखना चाहते हैं गांगुली

यदि भारत सेमीफाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा, तो मैच सौरव गांगुली के गृह शहर कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस प्रकार, वह प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के संभावित अवसर को लेकर उत्साहित हैं।

रेवस्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए गांगुली ने कहा कि “यह कहना बहुत कठिन है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत। इन बड़े मुकाबलों में आप न्यूजीलैंड को कभी भी कम नहीं आंक सकते। मैं पांच चुनूंगा,और इसमें पाकिस्तान भी शामिल करूंगा। उन्होंने आगे हंसते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान को क्वालीफाई करना ही चाहिए ताकि ईडन गार्डन्स में भारत-पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल हो सके।’

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 08, 2023 07:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें