---विज्ञापन---

क्रिकेट

World Cup 2023: मेरी कप्तानी में ‘बाबर आजम’ खुद मेरे लिए पानी लेकर दौड़ेंगे, शादाब के इस बयान पर बवाल

World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 से पहले पाकिस्तान टीम लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। बाबार की सेना में एक के बाद एक नए विवाद शुरू होते जा रहे हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान के खिलाड़ी ने एक बार फिर से अजीबोगरीब बयान दे दिया है। पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान ने […]

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Oct 4, 2023 16:02
World Cup 2023
बाबर आजम और शादाब खान।

World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 से पहले पाकिस्तान टीम लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। बाबार की सेना में एक के बाद एक नए विवाद शुरू होते जा रहे हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान के खिलाड़ी ने एक बार फिर से अजीबोगरीब बयान दे दिया है। पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान ने वार्म अप मैच के दौरान बाबर आजम को लेकर चौंकाने वाला बयान दे दिया है। शादाब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में कप्तानी की थी। उन्होंने इसी दौरान बाबर को लेकर तीखा बयान दिया है।

बयान देकर फस गए शादाब

विश्व कप से पहले पाकिस्तान का दूसरा वार्म अप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। इस दौरान शादाब खान ने कहा कि मैं उस तरह का कप्तान हूं कि मेरे लिए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी पानी लेकर दौड़ेंगे। शादाब के इस बयान से बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर शादाब काफी ट्रोल हो रहे हैं। बाबर के फैन फॉलोइंग काफी अधिक है। उनके फैंस सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी हैं। ऐसे में शादाब इस तरह का बयान देकर खुद ही फंस गए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Watch Video: विश्व कप से पहले बकरियां चराते दिखे ऋषभ पंत, ‘हाथ में लाठी, गले में गमछा’ फैंस हुए हैरान

इससे पहले भी हो चुका है बवाल

फैंस शादाब खान को खूब ट्रोल कर रहे हैं। पाकिस्तान टीम में एक बार फिर से आपसी विवाद शुरू हो गया है। हाल ही में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी के बीच विवाद देखने को मिला था। फैंस मांग कर रहे थे कि विश्व कप में बाबर आजम से कप्तानी लेकर शाहिन शाह अफरीदी को दी जाए। इसके बाद से ही जमकर विवाद देखा जा रहा है। विश्व कप से पहले इस तरह की बयानबाजी और फैंस का इस पर ऐसा रिएक्शन पाकिस्तान टीम के लिए घातक साबित हो सकता है।

---विज्ञापन---

First published on: Oct 04, 2023 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें