नई दिल्ली: लगता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वर्ल्ड कप को मजाक समझ लिया है। यही वजह है कि कभी उसे अहमदाबाद में खेलने से दिक्कत होने लगती है तो कभी वह अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में नहीं खेलना चाहता। अब पाकिस्तान की ओर से नई डिमांड सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के वार्म-अप मैच खेलने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। दरअसल पाकिस्तान अभ्यास मैच के दौरान किसी गैर-एशियाई टीम के खिलाफ खेलना चाहता है क्योंकि विश्व कप से पहले एशिया कप के दौरान उसका सामना अफगानिस्तान से ही होना है। पीसीबी ने इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को एक नोट भी लिखा है।
लखनऊ और दिल्ली में मैच चाहता है पाकिस्तान
इससे पहले पीसीबी ने आंतरिक नोट में वर्ल्ड कप के मैचों के लिए वेन्यू बदलने की इच्छा जताई थी। बोर्ड ने लिखा- अहमदाबाद भारत के लिए फायदेमंद होगा, लेकिन कुल संख्या को देखते हुए लखनऊ हमारे लिए भी एक अच्छा मैदान होगा। ज्यादातर टीमों के खिलाफ दिल्ली भी हमारे लिए अच्छी होगी। अगर कोई तीसरा बदलाव होता है तो हम इंग्लैंड के मैच को लखनऊ या चेन्नई ले जा सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के आधिकारिक कार्यक्रम की घोषणा 27 जून को कर सकता है, जो कि 5 अक्टूबर को निर्धारित कार्यक्रम से 100 दिन पहले होगा।
बीसीसीआई ने ठुकरा दिया था प्रस्ताव
वहीं पीसीबी ने आईसीसी से ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मैचों के वेन्यू को बदलने का भी अनुरोध किया था। अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, उन्हें बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया और चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेन्यू बदलने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। दरअसल, पीसीबी इस बात से चिंतित है कि चेन्नई की पिच स्पिनरों के अनुकूल मानी जाती है, जो अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी टीम के लिए चुनौती बन सकती है। अफगानिस्तान के पास अच्छे-खासे स्पिनर हैं। पाकिस्तान को इस पिच पर उनके खिलाफ खेलने का डर सता रहा था। इन चिंताओं के बावजूद बीसीसीआई ने अपना रुख अडिग रखा है। उन्होंने आईसीसी से किए गए पीसीबी के अनुरोधों को खारिज कर दिया।
पाकिस्तान का संभावित विश्व कप शेड्यूल
6 अक्टूबर- बनाम क्वालीफायर हैदराबाद में
12 अक्टूबर- बनाम क्वालीफायर हैदराबाद में
15 अक्टूबर- बनाम भारत अहमदाबाद में
20 अक्टूबर- बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु में
23 अक्टूबर- बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर- बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर- बनाम बांग्लादेश कोलकाता में
5 नवंबर- न्यूजीलैंड बेंगलुरु
12 नवंबर- बनाम इंग्लैंड कोलकाता में