ODI World Cup 2023: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी न्यूजीलैंड की टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे कप्तान केन विलियमसन अब धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं और उन्होंने बिना किसी सहारे के बैटिंग करना भी शूरू कर दी है।
दरअसल न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे बिना किसी सहारे के बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे अपनी बेटी के साथ खेल रहे हैं। इसमें उनकी बच्ची एक बॉल डालती है जिस पर विलियमसन थोड़ा नीचे झुककर शॉट मारते हैं। वीडियो काफी क्यूट है और न्यूजीलैंड के फैंस को इसे देखकर जरूर खुशी महसूस होगी।
आईपीएल के दौरान हो गए थे चोटिल
बता दें कि आईपीएल 2023 सीज़न के दौरान गुजरात टाइटंस के लिए अपना पहला मैच खेलते समय बाउंड्री रोप के पास एक ऊंचा कैच लेने का प्रयास करते समय विलियमसन को घुटने में चोट लग गई थी। कीवी स्टार को आईपीएल से बाहर कर दिया गया और बाद में उनकी सर्जरी हुई। पहले उनका वर्ल्ड कप में खेलने के चांस नहीं थे लेकिन उनकी रिकवरी काफी तेजी से हो रही है और ये उम्मीद जताई जा रही है कि वे शायद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शामिल हो जाएं।
विलियमसन ने खुद दिया था अपनी चोट को लेकर अपडेट
बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें विलियमसन अपनी चोट से उबरने के लिए विभीन्न प्रकार की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विलियमसन ने कहा कि ‘मुझे पहले इतनी लंबी चोट कभी नहीं लगी थी, लेकिन दूसरे लोगों से बातचीत करने से मुझे यह अनुभव हुआ है कि बहुत आगे की ओर देखने की बजाय हर हफ्ते पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसलिए, मैं वर्तमान में सिर्फ़ हफ्ते-से-हफ्ते अपनी प्रगति को बनाए रखने का प्रयास कर रहा हूं’।
2019 के वर्ल्ड कप में किया था बेहतरीन प्रदर्शन
2019 के वर्ल्ड कप के दौरान केन विलियमसन 550 से अधिक रन बनाकर न्यूजीलैंड के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। स्वाभाविक रूप से, विलियमसन बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और टीम के लीडर भी हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड चाहेगी कि वे इसमें भाग जरूर लें। ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप भी साबित हो सकता है।