ODI World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 का वक्त नजदीक आ रहा है। 5 अक्टूबर से होने वाले विश्वकप के लिए सभी टीमें तैयारी में जुटी हैं। चोटों से जूझ रही टीम इंडिया के सामने प्लेइंग 11 के सिलेक्शन को लेकर बड़ी चुनौती है, क्योंकि रेगुलर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क हादसे के बाद चोट से उभर रहे हैं और विश्वकप तक उनका फिट होना संभव नहीं लगता। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद विकेटकीपर कौन होगा? अब इस सवाल पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपनी राय दी है।
इशांत शर्मा भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा कि अगर ऋषभ पंत आगामी वनडे वर्ल्ड कप से बाहर रहते हैं, जिसकी संभावनाएं काफी ज्यादा उस स्थिति में केएल राहुल की भूमिका टीम में काफी अहम हो जाती है।
राहुल बढ़िया विकल्प
इशांत शर्माने विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए राहुल को बढ़िया विकल्प बताया। उन्होंने कहा कि बिल्कुल, अगर ऋषभ पंत नहीं हैं तो राहुल वनडे में ज्यादा उपयोगी खिलाड़ी बन जाएंगे, क्योंकि राहुल ने नंबर 4 या नंबर 5 पर बल्लेबाजी करके रन बनाए थे। ईशांत के अलावा पूर्व भारतीय प्लेयर वसीम जाफर ने भी राहुल को समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अगर राहुल फिट हो जाते हैं तो उन्हें वनडे टीम में शामिल किया जाना चाहिए। क्योंकि वह इस टीम के महत्वपूर्ण प्लेयर हैं।
ये खिलाड़ी चल रहे चोटिल
दरअसल, टीम इंडिया के अहम प्लयेर जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं। बीसीसीआई ने हाल में इन सभी खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर ताजा अपडेट जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि ये सभी प्लेयर तेजी से ठीक हो रहे हैं, हालांकि यह साफ नहीं किया गया था कि ये प्लेयर कब तक वापसी कर पाएंगे। भारत को विश्वकप से पहले एशिया कप खेलना है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है।
विकेटकीपिंग के लिए टीम इंडिया के पास ये विकल्प
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के पास विकेटकीपिंग के लिए 3 विकल्प हैं। इनमें संजू सैमसन, ईशान किशन और केएल राहुल का नाम शामिल है। राहुल चोट से उबर रहे हैं, जबकि ईशान किशन और संजू सैमसन वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं।