ODI World Cup 2023 IND vs NZ: वनडे विश्व कप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक बेहद ही रोमांचक मैच होने जा रहा है। यह मुकाबला दोपहर 2 बजे धर्मशाला के मैदान में खेला जाएगा। बता दें, विश्व कप 2023 में अभी तक ये दोनों टीमें एक भी मैच नहीं हारी है। जो भी टीम हारेगी ये उसकी पहली हार होगी। वहीं इस मैच से पहले टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या के रूप में एक बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में हार्दिक को चोट लग गई थी। जिसके चलते उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था। आज देखने वाली बात होगी कि, आखिर रोहित शर्मा टीम की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक की जगह किसको शामिल करते हैं।
पिच रिपोर्ट
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। बात अगर गेंदबाजों की करें तो, स्पिनरों को यहां उतनी मदद नहीं मिलती हैं। हालाकि तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद जरूर देखने को मिलती है।
टॉस होगा अहम
बता दें, आज के मैच में टॉस काफी अहम होने वाला है। मैदान पर शाम के समय ओस पड़ने लगती है जिससे गेंदबाजी करने में थोड़ी परेशानी होती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। इस मैदान पर अभी तक सात वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए है। जिनमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 और चेज करने वाली टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल की है।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सबसे बड़ा खतरा सामने! हेड टू हेड रिकॉर्ड में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
20 साल का सूखा होगा खत्म।
बता दें, पिछले 20 सालों से किसी भी आईसीसी इवेंट्स में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से जीत नहीं पाई है। साल 2003 में कीवी टीम किसी आईसीसी इवेंट में भारत से हारी थी। आज टीम इंडिया के पास इस रिकॉर्ड को खत्म करने का सुनहेरा मौका है। टीम इंडिया फिलहाल कमाल की फॉर्म में है ऐसे में फैंस का उम्मीद है कि, आज भारतीय टीम विश्व कप 2023 में अपनी पांचवी जीत हासिल करेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड टीम : टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन।