ODI World Cup 2023 IND vs ENG: वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। इस विश्व कप में भारतीय टीम अभी तक एक मैच नहीं हारी है। पांच मैच जीतकर टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। अब टीम इंडिया का अगला मैच इंग्लैंड के साथ 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया लखनऊ पहुंच चुकी हैं। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी रहने वाली है इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
अश्विन को मिल सकता है मौका
जानकारी के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस मैच में रोहित शर्मा तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। यानी इस मैच के लिए आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
अब बड़ा सवाल ये है कि अगर आर अश्विन को प्लेइंग को इलेवन में मौका मिलता है तो कौन सा खिलाड़ी बाहर होगा। बताया जा रहा है कि, मोहम्मद शमी को एक बार फिर से बाहर बैठना पड़ सकता है। इसका मतलब शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद भी अगले मैच से बाहर बैठ सकते हैं। हालांकि इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें:- SL vs ENG: मुश्किल में विश्व चैंपियन टीम! श्रीलंका के खिलाफ 16 साल से नहीं जीता इंग्लैंड
हार्दिक के खेलने पर संशय
हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से भी बाहर बैठना पड़ा था। बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया- “हार्दिक के लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ अगला मैच मिस करने की संभावना है।
इस स्तर पर यह एक एहतियात है और कुछ भी गंभीर नहीं है।” हार्दिक की जगह इस मैच में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया था। बता दें, हार्दिक इस विश्व कप में कमाल की फॉर्म में दिख रहे थे बल्ले से लेकर गेंदबाजी तक में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था।