ODI World Cup 2023 IND vs BAN: वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का जीत का सिलसिला जारी है। टीम इंडिया ने अभी तक तीन मैच खेले है और तीनों में ही जीत हासिल की है। अब जीत का चौका लगाने के लिए टीम इंडिया पुणे पहुंच गई है। पुणे पहुंचकर टीम इंडिया का फैंस ने इंडिया..इंडिया के नारों के साथ जर्मजोशी के साथ स्वागत किया। टीम इंडिया का अगला मैच गुरुवार 19 अक्टूबर को बांग्लादेश टीम के साथ होगा। तीन मैच लगातार जीतने के बाद टीम रोहित एंड आर्मी के होसले बुलंद है। अब बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया जीत का चौका लगाने चाहेगी।
वनडे में दोनों टीम के हेड टू हेड आंकड़े
भले ही वनडे क्रिकेट में भारत का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी रहा हो लेकिन हमेशा बांग्लादेश ने टीम इंडिया को टक्कर दी है। अभी तक इन दोनों टीमों के बीच 40 वनडे मैच खेले गए है जिसमें से 31 में भारत ने जीत हासिल की है जबकि 8 में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच एशिया कप 2023 में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को 6 रनों से हार मिली थी। अब टीम इंडिया के पास इस हार का बहदला लेने का सुनहेरा मौका है। अभी तक विश्व कप 2023 में बांग्लादेश टीम का प्रदरेशन कुछ खास नहीं रहा है टीम को 3 मैचों में 2 में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक ही मैच में बांग्लादेश को जीत मिल पाई है।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: बाबर के बोल्ड होने पर आग बबूला हुआ नन्हा फैन, बोतल मारकर गिरा दी टीवी, Watch Video
बात अगर प्वाइंट्स टेबल की करें तो, टीम इंडिया अपने तीन मैच जीतकर पहले स्थान पर है तो वहीं, शाकिब अल हसन की बांग्लादेश एक जीत के साथ छठें स्थान पर मौजूद है। भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया, दूसरे मैच में अफगानिस्तान और तीसरे मैच में पाकिस्तान को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई थी। अब भारतीय टीम की नजरे बांग्लादेश को हराकर विश्व कप 2023 में जीत का चौका लगाने पर है।
मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।