ODI World Cup 2023 AUS vs NZ: आज वनडे विश्व कप में डबल धमाल होने वाला है यानी आज वीकेंड पर आपको विश्व कप में दो मुकाबले देखने को मिलेंगे। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने होगी तो वहीं, दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड और बांग्लादेश की भिड़ंत होगी। ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच सुबह 10:30 बजे धर्मशाला में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है जो भी टीम जीतेगी वो मजबूती से एक कदम सेमीफाइनल की और बढ़ाएगी।
विश्व कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट में अभी तक दोनों टीमों ने 5-5 मैच खेले है। जहां एक तरफ न्यूजीलैंड ने पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पांच में से 3 मैच जीते है। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत इस विश्व कप में बेहद खराब रही थी और टीम को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की। अब ऑस्ट्रेलिया इस मैच में भी अपनी जीत की लय को बरकार रखना चाहेगी। तो वहीं न्यूजीलैंड की विश्व कप 2023 में बेहद शानदार शुरुआती हुई है। न्यूजीलैंड ने अपने शुरुआती चारों मैच जीते उसको एकमात्र हार भारत के हाथों पिछले मैच में मिली थी।
ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: क्या अंपायर ने Rassie van der Dussen को भी दिया गलत आउट? बड़े मुकाबले में फैसले पर उठे सवाल
हेड टू हेड
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो अभी तक 141 वनडे मैचों में ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई है। जिसमें 95 मैचों में ऑस्ट्रेलिया और 39 मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है। जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे हैं। इसके अलावा अगर विश्व कप में दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो, 11 मैचों में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई है। इस दौरान न्यूजीलैंड को महज तीन मैचों में ही जीत मिली है। 6 साल पहले न्यूजीलैंड ने आखिरी बार वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इसको देखते हुए ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिख रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।
न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी।