---विज्ञापन---

World Cup 2023: पाकिस्तान को हराने के बाद ‘लुंगी डांस’ गाने पर जमकर थिरके अफगान खिलाड़ी..Watch Video

World Cup 2023: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान पर 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अफगान टीम का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 24, 2023 08:49
Share :
ODI World Cup 2023 afghanistan team dance pak vs afg afghanistan victory watch video
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान टीम द्वारा जमकर जश्न मनाया जा रहा है और हो भी क्यों ना ये जीत अपने आप में बहुत बड़ी जीत है। वनडे इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान ने पाकिस्तान टीम को हराया है। अफगानिस्तान ने इस मैच को चार विकेट से अपने नाम किया। जीत के बाद राशिद खान भारतीय पूर्व दिग्गज इरफान पठान के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं अब दूसरे वीडियो में पूरी अफगानिस्तान टीम जीत का जश्न मनाते हुए जमकर डांस करती हुई दिखाई दे रही है।

‘लुंगी डांस’ गाने पर थिरके अफगान खिलाड़ी

मैच जीतने के बाद जब अफगानिस्तान की टीम होटल वापिस जा रही थी तब बस में उनके खिलाड़ी डांस करते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सभी खिलाड़ी सुपरहिट बॉलीवुड गाना ‘लुंगी डांस’ पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

अफगानिस्तान टीम की ऐतिहासिक जीत

विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया है। यह अफगानिस्तान की इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत है तो वहीं पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार है। वनडे क्रिकेट में पहली बार अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया है। उनके लिए ये जीत अपने आप में एक बहुत बड़ी जीत है। इस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक ने शानदार प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें:- SA vs BAN: विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच रही कांटे की टक्कर, शाकिब की होगी वापसी..जानिए संभावित Playing 11

पहले गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान की तरफ से नूर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। फिर उसके बाद बल्लेबाजी में इब्राहिम, रहमत और गुरबाज ने कमाल की बैंटिंग की और टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, इस हार के बाद अब पाक टीम के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल होने वाली है। इस हार के बाद पाक टीम की जमकर किरकिरी भी हो रही है तो अफगान टीम की जमकर तारीफ हो रही है।

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 24, 2023 08:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें