---विज्ञापन---

NZ vs SL 1st test: Angelo Mathews ने रचा इतिहास…इस मामले में दिग्गज सनथ जयसूर्या को पछाड़ा

NZ vs SL 1st test: न्यूजीलैंड और श्रीलंका टीम के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करने वाली श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान एंजलो मैथ्यूज ने 47 रन बनाते ही इतिहास रच दिया है। वह श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 7 हजार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 10, 2023 11:19
Share :
NZ vs SL 1st test Angelo Mathews Completed 7 thousand test runs overtake Sanath Jayasuriya
NZ vs SL 1st test Angelo Mathews Completed 7 thousand test runs overtake Sanath Jayasuriya

NZ vs SL 1st test: न्यूजीलैंड और श्रीलंका टीम के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करने वाली श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान एंजलो मैथ्यूज ने 47 रन बनाते ही इतिहास रच दिया है। वह श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 7 हजार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने 101वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है।

एंजलो मैथ्यूज ने 47 रनों की पारी खेल श्रीलंका के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दिग्गज क्रिकेटर रहे सनथ जयसूर्या को पछाड़ दिया। जयसूर्या के 6973 रन थे, मैथ्यूज के पास टेस्ट में 7 हजार रन हो गए हैं।

श्रीलंका के लिए टेस्ट में 7 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने मैथ्यूज

श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी एंजलो मैथ्यूज अपने देश के लिए टेस्ट में 7 हजार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। मैथ्यूज से पहले कुमार संगाकार और महेला जयवर्धन ने ये कारनाम कर चुके हैं। संगाकार ने सबसे ज्यादा 12400 रन बनाए हैं, जबकि जयवर्धन के ाम 11814 रन हैं।

और पढ़िए – IND vs AUS: ‘वाह क्या शॉट है’… Green के इस चौके पर दिल हार जाएंगे आप, जमीन पर गिर पड़े उमेश यादव, देखें

श्रीलंका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

कुमार संगाकारा, मैच 134, रन 12400
महेला जयवर्धने, मैच 149, रन 11814
एंजलो मैथ्यूज, मैच 101, रन 7000
सनथ जयसूर्या, मैच 110, रन 6973
अरविंद डी सिल्वा, मैच 93, रन 6361

और पढ़िए – और पढ़िए – IND vs AUS: ‘सही डिसिजन नहीं था…’, दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा के फैसले पर उठाए सवाल

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका पहले टेस्ट मैच का हाल

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला Christchurch में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 305 रन बना लिए हैं। एंजलो मैथ्यूज 47, दिमुथ करुणारत्ने 50, कुसल मेंडिस 87, दिनेश चांदीमल 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। क्रीज पर धनंजय डी सिल्वा 39 जबकि कसुन रजीथा 16 रन बनाकर नाबाद हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 09, 2023 01:06 PM
संबंधित खबरें