World Cup 2023, NZ vs NED: वनडे विश्व कप का इतिहास काफी पुराना है साल 1975 में इसकी शुरुआत हुई थी। सबसे पहले वनडे विश्व कप की मेजबानी इंग्लैंड ने की थी। इस बार वनडे विश्व कप का 13वां संस्करण भारत में खेला जा रहा है। विश्व कप इतिहास में अभी तक टीमों और उनके खिलाड़ियों द्वारा बहुत से रिकॉर्ड बनाए जा चुकें है। बहुत से रिकॉर्ड ऐसे होते है जिनको लगभग दुनियाभर के क्रिकेट फैंस जानते हैं लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी होती है। हम आपकों ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।
वनडे विश्व कप का यह वो रिकॉर्ड है जिसमें एक मैच के दौरान टीम के 6 खिलाड़ियों ने 30 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस लिस्ट में पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम शामिल हैं। न्यूजीलैंड ने कुल दूसरी बार ऐसा किया है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में कुल छठी बार यह कारनामा हुआ है। साल 2019 में पाकिस्तान ने ऐसा किया था। अब न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा किया है।
Time to bowl in Hyderabad! Will Young (70), Tom Latham (53) and Rachin Ravindra (51) top scoring in the batting effort. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | https://t.co/yjDWlW2uBm #CWC23 pic.twitter.com/wm1qz126sk
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 9, 2023
---विज्ञापन---
वनडे वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा 30 प्लस स्कोर
- 6 – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, 1987
- 6 – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड, 2011
- 6 – न्यूजीलैंड बनाम कनाडा, 2011
- 6 – वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, 2015
- 6 – पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019
- 6 – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड, 2023
यह भी पढ़ें:- IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर आतंकी धमकी! गुजरात पुलिस ने किए सुरक्षा के खास इंतजाम
पाकिस्तान की टीम ने दो बार किया यह कारनामा
वनडे विश्व कप के दौरान पाकिस्तान की टीम दो बार यह कारनामा कर चुकी है जब उसके 6 खिलाड़ियों ने एक मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए 30 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। सबसे पहले पाकिस्तान ने साल 1987 के विश्व के दौरान ये कारनामा करके दिखाया था। 1987 में पाकिस्तान की टीम के 6 खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 30-30 का स्कोर बनाया था। इस मैच में रमीज रजा 32, मनसूर अख्तर 33, वसीम अकरम 39, इजाज अहमद 30 और इमरान खान ने 39 रन बनाए थे। इसके बाद पाक टीम ने साल 2019 के विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा दूसरी बार करके दिखाया। इस मैच में पाक की तरफ से इमाम-उल-हक 53, बाबर आजम 30, मोहम्मद हफीज 46, सरफराज 40, हसन अली 32 और वाहाब रियाज ने 45 रनों की पारी खेली थी।