---विज्ञापन---

NZ vs NED: रचिन रविंद्र की थम नहीं रही रफ्तार, यंग ने भी दिया साथ, नीदरलैंड को मिला बड़ा टारगेट

हैदराबाद में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाने में कामयाबन हुई है.

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 9, 2023 17:59
Share :
ODI World Cup 2023 New Zealand vs Netherlands
Photo Credit: BLACKCAPS/X

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का छठवां मुकाबला नौ अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाने में कामयाब हुई है. नीदरलैंड को यह मुकाबला अगर अपने नाम करना है तो उसे अब 50 ओवरों में 323 रन बनाने होंगे।

विल यंग रहे सर्वोच्च स्कोरर:

---विज्ञापन---

नीदरलैंड के खिलाफ जारी मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर सलामी बल्लेबाज विल यंग रहे. यंग ने पारी का आगाज करते हुए कुल 80 गेंदों का सामना किया। इस बीच वह 87. 50 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले। वह कीवी टीम के लिए दूसरे बल्लेबाज के रूप में 27वें ओवर में 144 रन के कुल योग पर आउट हुए.

यह भी पढ़ें- IND Vs AFG: रविचंद्रन अश्विन का दूसरे मैच से कटेगा पत्ता! वजह बन रही है अरुण जेटली स्टेडियम

रचिन रविंद्र ने फिर जमाया रंग:

वर्ल्ड कप में अभ्यास मुकाबलों से रचिन रविंद्र जबर्दस्त लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पहले अभ्यास मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 97 रन की पारी खेली। इसके बाद जब मुख्य मुकाबले शुरू हुए तो श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 123 रन बनाने में कामयाब रहे. वहीं अब उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक लगाया है.

रचिन रविंद्र ने टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 51 गेंदों का सामना किया। इस बीच 100 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके एवं एक छक्का निकला।

मीकरेन, मर्व और आर्यन दत्त ने बटोरे दो-दो विकेट:

नीदरलैंड क्रिकेट टीम के लिए वैन डर मर्व, पॉल वेन मीकरेन और आर्यन दत्त क्रमशः दो-दो विकेट चटकने में कामयाब रहे. इनके अलावा बास डि लीड ने एक सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे.

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 09, 2023 05:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें