RCB Bad Luck: आईपीएल 2024 को लेकर फैंस में अलग ही उत्साह देखा जा रहा है। करीब डेढ़ महीने बाद आईपीएल का आगाज होने वाला है। क्रिकेट के सबसे लंबे टूर्नामेंट आईपीएल को लेकर फैंस में हमेशा से अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। आईपीएल 2024 के लिए फैंस भी बेहद ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आरसीबी के फैंस एक बार फिर से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार उनकी फेवरेट टीम आईपीएल ट्रॉफी जरूर जीतेगी, लेकिन इससे पहले आरसीबी टीम और फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में जिस खिलाड़ी को बाहर कर दिया था, उन्होंने अब विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।
107 Meters monstrous Six from Finn Alenn and he has made atleast 3 balls dissappear out of ground already 😳 #NZvPAK pic.twitter.com/HfbNRNNXIi
---विज्ञापन---— Haris Arshad (@harris00071) January 17, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: क्या तीसरे T20 में बारिश बनेगी बाधा? मैच से पहले आई मौसम विभाग की रिपोर्ट
ऑक्शन में अनसोल्ड रहा खिलाड़ी
आरसीबी ने ऑक्शन में न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी फिन एलन को बाहर कर दिया था। एलन 2021 से 2023 के बीच आरसीबी टीम के साथ ही जुड़े हुए थे, लेकिन आरसीबी में उन्हें खेलने का मौका ही नहीं दिया गया। ऐसे में खिलाड़ी की प्रतिभा की परीक्षा ही नहीं हो सकी। 3 साल तक टीम के साथ जोड़ने के बाद आरसीबी ने खिलाड़ी को 2024 के ऑक्शन में रिलीज कर दिया। खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा था, लेकिन आरसीबी तो छोड़िए, एलन को एक भी खरीददार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रहे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: तीसरे T20 में इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय! जानें किसकी होगी वापसी
एक मैच में 16 छक्कों का रिकॉर्ड
अब फिन एलन ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में एलन का तूफान आया है। खिलाड़ी ने इस मैच में सिर्फ 62 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली है। उन्होंने 220.96 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की ओर से टी20 फॉर्मेट में यह अधिकतम व्यक्तिगत स्कोर है। खिलाड़ी ने इसके अलावा भी कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं। खिलाड़ी के बल्ले से मैच में कुल 16 छक्के निकले हैं। इससे आरसीबी को अपने किए पर पछतावा जरूर हो रहा होगा।
(https://elitetrainingcenter.net/)