---विज्ञापन---

NZ vs PAK: शाहीन अफरीदी से अब्बास अफरीदी का क्या है रिश्ता? जिनको मिला डेब्यू का मौका

New Zealand vs Pakistan 1st T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ अब्बास अफरीदी ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्य किया है। जिसके बाद कई लोग उनको शाहीन अफरीदी का भाई बता रहे हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 12, 2024 13:20
Share :
New Zealand vs Pakistan 1st T20I abbas afridi international debut shaheen afridi brother
अब्बास अफरीदी ने किया डेब्यू Image Credit: Social Media

New Zealand vs Pakistan 1st T20I: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम नए कप्तान के साथ मैदान में उतरी है। टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान टीम की कमान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को सौंपी गई है। शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में अब पाकिस्तान की टीम अपनी पहली टी20 सीरीज खेल रही है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अब्बास अफरीदी को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है। जिसके बाद ये दावा किया जा रहा है कि अब्बास अफरीदी शाहीन अफरीदी के भाई हैं।

क्या अब्बास सच में हैं शाहीन के भाई?

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले अब्बास अफरीदी को कई लोग कप्तान शाहीन शाह अफरीदी का भाई बता रहे हैं। हालांकि ये खबर बिल्कुल गलत है कि अब्बास शाहीन के भाई हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का कोई खून का रिश्ता नहीं है। बल्कि दोनों खिलाड़ियों के नाम के आखिर में अफरीदी लगता है जिसके चलते कई लोग इन दोनों खिलाड़ियों को भाई बता रहे हैं। इसके अलावा अब्बास अफरीदी का रिश्ता पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल से हैं। उमर गुल अब्बास अफरीदी के चाचा लगते हैं।

ये भी पढ़ें:- बिग बैश लीग में डेविड वॉर्नर ने हेलीकॉप्टर से मारी एंट्री, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

शानदार रहा अब्बास का टी20 इंटरनेशनल डेब्यू

अब्बास अफरीदी के लिए उनका पहला टी20 इंटरनेशनल मैच काफी यादगार रहने वाला है। अपने पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच में अब्बास ने पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया। जो किसी भी गेंदबाज के लिए बहुत बड़ी बात है। अब्बास अफरीदी ने घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके बाद उनको पाकिस्तान की नेशनल टीम में शामिल किया गया है।

First published on: Jan 12, 2024 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें