---विज्ञापन---

तेज गेंदबाज Navdeep Saini बने दूल्हा, यूट्यूबर स्वाति अस्थाना से रचाई शादी, पढ़ें कौन है Youtuber?

भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने शादी रचा ली है। उन्होंने 23 नवंबर को एक यूट्यूबर स्वाति अस्थाना से शादी रचाई है। पढ़ें स्वाती की प्रोफाइल।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 24, 2023 12:36
Share :
Navdeep Saini became groom Married to Swati Asthana Know Her Profile
नवदीप सैनी ने रचाई शादी।

Navdeep Saini Get Married: भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने शादी रचा ली है। एक तरफ भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला चल रहा था, इस दौरान नवदीप सैनी शादी रचा रहे थे। नवदीप सैनी को कई बड़े क्रिकेटरों ने शादी की बधाई दी है। आपको बता दें कि सैनी ने एक यूट्यूबर स्वाति अस्थाना से से शादी रचाई है। चलिए आपको बताते हैं कौन है ये यूट्यूबर जिसे तेज गेंदबाज दिल दे बैठे।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: क्रिकेट में 4 तरह के होते हैं DUCK, डायमंड डक पर OUT हुए ऋतुराज गायकवाड़, समझें सभी का अर्थ

नवदीप सैनी ने इंस्टा पर किया पोस्ट

नवदीप सैनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की जानकारी साझा की है। सैनी को राहुल तेवतिया, मोहसिन खान, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने शादी की बधाई दी है। नवदीप ने अपने पोस्ट में लिखा कि आपके साथ, हर दिन प्यार का दिन है। आज हमने अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। शादी के दौरान नवदीप सैनी और स्वाति अस्थाना दोनों ही सफेद ड्रेस में नजर आ रहे हैं। सैनी ने शेरवानी पहन रखी है और उनकी पत्नी सफेद लहंगा पहन रखी है।

नीचें क्लिक कर देखें नवदीप सैनी की पत्नी स्वाति अस्थाना का यूट्यूब चैनल 

News24 Whatsapp Channel

ये भी पढ़ें:- World Cup में खराब प्रदर्शन से इंग्लैंड को झटका, आधे से अधिक खिलाड़ी हुए बाहर! बदल गई पूरी Team

कौन है सैनी की पत्नी स्वाती अस्थाना

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की पत्नी स्वाति अस्थाना एक ट्रैवलर और लाइफस्टाइल ब्लॉगर हैं। उनका एक अपना यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह रोजाना कामों की या फिर ट्रैवल ब्लॉगर अपने फॉलोवर्स के साथ साझा किया करती है। स्वाती के इंस्टाग्राम पर 80 हजार के लगभग फॉलोवर्स है। ये सभी जानकारी स्वाती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही अपलोड कर रखी है। स्वाती काफी खूबसूरत भी है, तभी तो तेज गेंदबाज उनकी प्यार में बोल्ड हो गए हैं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Nov 24, 2023 11:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें