Mohammed Shami Saves Man Life Car Accident Nainital: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की कार के सामने एक दूसरी कार का एक्सीडेंट हो गया। ये एक्सीडेंट नैनीताल में हिल रोड पर हुआ। इसके बाद शमी ने तत्परता दिखाई और पीड़ित शख्स की जान बचा ली।
दरअसल, मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस एक्सीडेंट की पूरी जानकारी शेयर की है। उन्होंने इस घटनाक्रम से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक कार पहाड़ी से नीचे झाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त दिखाई दे रही है। शमी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- ‘यह शख्स बहुत खुशकिस्मत है।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
शख्स की देखभाल करते नजर आए मोहम्मद शमी
शमी ने आगे कहा- ”इसे भगवान ने दूसरा जन्म दिया है। नैनीताल में हिल रोड पर मेरी कार के बिलकुल सामने इसकी कार पहाड़ी से नीचे गिर गई। हमने उसे सकुशल बाहर निकाल लिया।”
शमी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह एक चोटिल शख्स की देखभाल करते नजर आ रहे हैं। वहीं काफी संख्या में दूसरे लोग भी नजर आ रहे हैं। जिन्होंने शख्स की जान बचाने में उनकी मदद की। स्टार गेंदबाज काफी देर तक शख्स की देखभाल करता नजर आया। उन्होंने कहा कि हमने इसकी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि नैनीताल से लौटते समय उनके सामने ये हादसा हुआ।
वह नैनीताल के एक स्कूल कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, शमी की भतीजी यहां स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती है। शमी के वहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ और कई बच्चों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई।
इससे पहले मोहम्मद शमी ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। उन्होंने इसके फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे। इन फोटोज में कई नेता दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, स्टार गेंदबाज बीजेपी नेता अनिल बलूनी के बुलावे पर उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान वह उत्तराखंड में मनाए जाने वाले खास पर्व इगास में शामिल रहे। इस खास समारोह में कई सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया। बता दें कि मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में हार के बाद काफी भावुक हो गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रेसिंग रूम में उनकी पीठ थपथापकर उनका हौसला बढ़ाया था।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेटरों को मोहम्मद शमी का करारा जवाब, ‘तुम कोई बेस्ट नहीं हो, सुधर जाओ…’