ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी का जलवा बरकरार है। शुरुआती कुछ मुकाबलों में बेंच पर बैठने के बाद जब उन्हें मैदान में उतरने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया है। ‘लाला’ ने वर्ल्ड कप 2023 में अबतक कुल चार मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 16 सफलता हाथ लगी है। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले चौथे गेंदबाज हैं।
वर्ल्ड कप में उम्दा गेंदबाजी के बीच शमी की पत्नी हसीन जहां का भी रिएक्शन सामने आया है। उनका ‘लाला’ के करिश्माई परफॉर्मेंस पर कहना कि मैं क्रिकेट फैन नहीं हूं और ना क्रिकेट को देखना पसंद करती हूं। टूर्नामेंट में कौन कितना विकेट ले रहा है उसका मुझे थोड़ा भी अंदाजा नहीं है।’
यह भी पढ़ें- ‘वह काफी बिजी रहता…’ ना कहते हुए भी बहुत कुछ कह गए युवराज, कोहली से जुड़े सवाल पर दिल से आया जवाब
शमी के बारे में News Nation पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह अच्छा परफॉर्म कर रहा है। वह विकेट प्राप्त कर रहा है। अच्छा खेलेंगे तो टीम में बने रहेंगे, अच्छा कमाएंगे और हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा।’ वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की जीत के लिए उन्होंने शुभमकामनाएं दी हैं।
जहां ने शमी पर लगाया था मैच फिक्सिंग का आरोप:
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां फिलहाल अलग-अलग रह रहे हैं। साल 2018 में दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। इस दौरान जहां ने शमी पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। जिसमें घरेलू हिंसा, मैच फिक्सिंग जैसे कुछ प्रमुख आरोप शामिल थे।
वर्ल्ड कप में भारत की स्थिति:
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम विजयरथ पर सवार है। ब्लू टीम ने टूर्नामेंट में अबतक कुल आठ मुकाबले खेले हैं। इस बीच टीम को अपने सभी मुकाबलों में जीत मिली है। रोहित एंड कंपनी 16 अंकों के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है।