---विज्ञापन---

VIDEO: फाइनल से पहले मां का आया दिल जीतने वाला बयान, भगवान बच्चों को जिताएं और उन्हें खुशी से घर वापस लाएं

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद में खेला जाएगा। अहम मुकाबले से पूर्व शमी की मां ने बड़ा बयान दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 19, 2023 10:04
Share :
Mohammed Shami Anjum Ara India vs Australia final ODI World Cup 2023
मोहम्मद शमी।

ODI World Cup 2023. फैंस के इंतजार का पल समाप्त होने के बेहद करीब है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज (19 नवंबर) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया को अहम मुकाबले में मोहम्मद शमी से एक और उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद है। उससे पहले उनकी मां अंजुम आरा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने ANI न्यूज एजेंसी के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा, ‘भगवान बच्चों (भारतीय क्रिकेट टीम) को जिताएं और उन्हें खुशी से घर वापस लाएं…।’

वर्ल्ड कप 2023 जमकर गदर मचा रहे हैं मोहम्मद शमी:

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी का कहर जारी है। उन्होंने ब्लू टीम के लिए जारी टूर्नामेंट में अबतक महज छह मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको छह पारियों में 9.13 की औसत से 23 सफलता हाथ लगी है। वर्ल्ड कप 2023 में वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। शमी ने यहां अबतक तीन बार पांच और एक बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND Vs AUS, Final Playing 11: खिताबी जंग के लिए दोनों टीमों की परफेक्ट प्लेइंग इलेवन, भारत में हो सकता है बड़ा बदलाव

वर्ल्ड कप 2023 में विपक्षी टीमों के खिलाफ शमी का प्रदर्शन:

5/54 – बनाम न्यूजीलैंड
4/22 – बनाम इंग्लैंड
5/18 – बनाम श्रीलंका
2/18 – बनाम दक्षिण अफ्रीका
0/41 – बनाम नीदरलैंड
7/57 – बनाम न्यूजीलैंड

मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 187 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 244 पारियों में 447 सफलता हाथ लगी है। शमी के नाम टेस्ट क्रिकेट की 122 पारियों में 27.71 की औसत से 229, वनडे की 99 पारियों में 23.56 की औसत से 194 और टी20 की 23 पारियों में 29.62 की औसत से 24 सफलता दर्ज है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 19, 2023 10:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें