---विज्ञापन---

IND vs AUS, Final Playing 11: खिताबी जंग के लिए दोनों टीमों की परफेक्ट प्लेइंग इलेवन, भारत में हो सकता है बड़ा बदलाव

IND vs AUS, Final Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की कुछ इस तरह प्लेइंग इलेवन हो सकती है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 19, 2023 08:55
Share :
India vs Australia ODI World Cup Final
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया।

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज (19 नवंबर) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी, उसका खिताब पर कब्जा होगा। दोनों टीमें इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। फाइनल से पूर्व प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके जज्बे को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन काफी अहम रहने वाली है। ऐसे में बात करें दोनों टीमें खिताब पर कब्जा जमाने के लिए किन 11 रणबाकुरों के साथ मैदान में उतर सकती हैं, तो वो कुछ इस प्रकार हो सकता है-

फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन:

रोहित एंड कंपनी खिताबी जंग में भी अपने पिछले प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है। वजह सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि, पिच के मिजाज को देखें तो रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में स्पिनरों का जलवा रहा है। यहां अश्विन ने टेस्ट प्रारूप में काफी शानदार गेंदबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी सराहनीय है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: फाइनल से पहले बड़ी खबर! विराट कोहली ने मिस किए 2 प्रैक्टिस सेशन, क्या रही वजह

अब बात उठती है अश्विन को किस खिलाड़ी के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है? तो दिमाग में जो पहला नाम आता है वह हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज। सिराज ने टूर्नामेंट में जरूर शानदार गेंदबाजी की है, लेकिन बुमराह और शमी उनसे काफी आगे नजर आते हैं। ऐसे में अगर ब्लू टीम में कोई बदलाव होता है तो सिराज के स्थान पर अश्विन  को शामिल किया जा सकता है।

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज/रविचंद्रन अश्विन।

फाइनल मुकाबले में कैसी हो सकती है ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन?

फाइनल मुकाबले में शायद ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव देखने को मिले। वजह, अगर वह स्पिनिंग पिच को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना चाहें तो नके पास जंपा को छोड़कर पेशेवर स्पिनर नहीं है। ऐसे में उनकी मजबूरी है कि वह अपनी पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान में उतरेंगे।

डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 19, 2023 08:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें