---विज्ञापन---

‘किसी के जाने से किसी को फर्क नहीं पड़ता,’ हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने पर शमी का तीखा बयान

Mohammad Shami On Hardik Pandya Leaving Gujarat Titans: हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस में वापसी की थी। अब शमी ने इस पर तीखा और सीधा बयान दिया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 9, 2024 18:03
Share :
Hardik Pandya Speaks on Hardik Pandya Leaving Gujarat Titans Joins Mumbai Indians Exclusive Interview
Mohammad Shami Speaks on Hardik Pandya Leaving Gujarat Titans Joins Mumbai Indians Exclusive Interview (Image- News24)

Mohammad Shami On Hardik Pandya Leaving Gujarat Titans: भारतीय टीम के स्टार पेसर मोहम्मद शमी को मंगलवार को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वह भारत के 48वें क्रिकेटर बने जिन्हें यह सम्मान मिला है। इस सम्मान को पाने के बाद शमी ने न्यूज 24 स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत की। उन्होंने इसी एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वैभव भोला के एक सवाल पर करारा जवाब दे डाला। यह सवाल था उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस से जुड़ा हुआ। उनसे पूछा गया कि टीम पर हार्दिक पांड्या के जाने के बाद कितना फर्क पड़ेगा तो उन्होंने इसका तीखा जवाब दिया।

‘किसी के जाने से किसी को फर्क नहीं पड़ता’

मोहम्मद शमी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा,’देखिए किसी के जाने से किसी को फर्क नहीं पड़ता है। टीम का बैलेंस देखा जाता है। हार्दिक रहा उसने अच्छी कैप्टेंसी की दोनों बार फाइनल में पहुंचे। गुजरात ने कोई उसे लाइफटाइम तो रखा नहीं था। उसका मन था वो चला गया। अब शुभमन आया है और कल को वो भी कहीं चला जाएगा। यह सब पार्ट ऑफ द गेम है।’

---विज्ञापन---

शुभमन गिल को लेकर भी बोले शमी

शमी ने इसके बाद अपने नए आईपीएल कप्तान शुभमन गिल को लेकर कहा,’अब शुभमन के ऊपर नजर होगी क्योंकि जब कोई कप्तान बनता है तो उस जिम्मेदारी के साथ वो कैसा परफॉर्म करता है उसे देखना होता है। शुभमन के कंधे पर जो जिम्मेदारी आई है हां थोड़ा लोड जरूर होगा लेकिन यह है कि लड़के वही हैं तो बैलेंस है। बस यह देखना होगा कि बंदों के साथ वह कितना अच्छा बनाकर चल पाते हैं।’

मोहम्मद शमी मौजूदा समय में इंजरी के कारण टीम से बाहर हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी कहा कि उसे ही जगह मिलनी चाहिए जो अच्छा परफॉर्म कर रहा। अभी आईपीएल बाकी है। देखना होगा कि शमी कितनी देर में और कितने दिनों में फिट हो पाते हैं। क्योंकि अभी उनके आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: चार साल बाद लौटेगा स्टार खिलाड़ी? टी20 लीग को बताया ‘आखिरी मौका’

यह भी पढ़ें- केपटाउन की पिच पर ICC ने लिया एक्शन, जानें कितने डिमेरिट अंक मिलने से ग्राउंड पर लगता है बैन

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Jan 09, 2024 06:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें