David Warner-Mitchell Johnson Fight: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दो बड़े दिग्गज अब आपसी विवाद में उलझ चुके हैं। मिचेल जॉनसन ने दो दिन पहले एक अपना कॉलम लिखा था जिसमें उन्होंने वॉर्नर को हीरो जैसी विदाई देने और टेस्ट टीम में जगह देने पर सवाल उठाए थे। इस पर वॉर्नर के मैनेजर ने भी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि, लोग सुर्खियां बटोरने के लिए कुछ भी करते हैं। अब इस विवाद में जॉनसन ने अपने नए बयान और नए खुलासे से नया मोड़ ला दिया है।
वॉर्नर की पत्नी कैंडिस का जिक्र क्यों?
दरअसल मिचेल जॉनसन ने अब खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने क्यों अपनी ही टीम के पूर्व साथी के खिलाफ ऐसा किया। उन्होंने इसी साल मार्च-अप्रैल में डेविड वॉर्नर द्वारा किए गए एक मैसेज का जिक्र किया और उसे बेहद ही बुरा बताया। साथ ही जॉन्सन ने यह भी बताया कि यह मैच क्यों आया था और डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस का क्या रोल है? यह सब शुरू तक हुआ था जब डेविड वॉर्नर को टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग हो रही थी। उस वक्त कैंडिस वॉर्नर ने बयान देकर अपने पति का बचाव किया था।
यह भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जल्द लेंगे संन्यास! अफ्रीकी कोच का बड़ा ऐलान
कहां से शुरू हुआ विवाद?
अप्रैल में कैंडिस वॉर्नर ने फॉक्स स्पोर्ट्स के एक शो में डेविड वॉर्नर की टेस्ट टीम में जगह का बचाव किया था। इस पर रिएक्ट करते हुए जॉनसन ने वॉर्नर की जगह को लेकर एक कॉलम लिखा था। शायद डेविड वॉर्नर को अपने पूर्व साथी का कॉलम पसंद नहीं आया। इसके बाद जॉनसन के मुताबिक वॉर्नर ने उन्हें एक मैसेज किया जो काफी बुरा था। जॉनसन ने इस ताजा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि, वह ऐसा कॉलम लिखने के लिए वॉर्नर के उसी मैसेज के बाद मजबूर हुए थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह इस मैसेज को बता नहीं सकता कि वो था क्या लेकिन वो काफी बुरा था।
Mitchell Johnson to David Warner 🙃 pic.twitter.com/2VxRCmhE8Q
— Abdullah Neaz (@Neaz__Abdullah) December 5, 2023
जॉन्सन ने यह भी कहा कि, कभी-कभी लोग आपके पर्सनर मैटर में काफी बोलते हैं। जब मैं अपना कॉलम लिखता हूं तो ये सिर्फ और सिर्फ मेरा ओपिनियन होता है। मैंने वॉर्नर को कॉल किया और बात करना चाहा। इसके बाद वॉर्नर के मैसेज को लेकर वह बोले कि,’उस वक्त तक (मैसेज आने तक) यह कभी भी पर्सनल मैटर नहीं था। उनका मैसेज आने के कारण ही मुझे वैसा आर्टिकल लिखना पड़ा। उस मैसेज में उन्होंने कुछ ऐसी बातें लिखी थीं मैं उन्हें नहीं कहे पाउंगा। उस मैसेज में काफी कुछ ऐसा था जो निराशाजनक था। मैं सच कहे रहा वो काफी बुरा था।’
यह भी पढ़ें:- स्टार क्रिकेटर पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता अस्पताल में लड़ रहे हैं जिंदगी और मौत से जंग
A "pretty bad" text message from David Warner earlier this year sparked Mitchell Johnson's attack in his column 🗣
More details 👉 https://t.co/99agGgcZgx pic.twitter.com/YJNBmQ31D3
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 5, 2023
मिचेल जॉनसन के एक कॉलम से शुरू हुआ विवाद अब 7-8 महीने पुराने मुद्दे और वॉर्नर की पत्नी कैंडिस तक पहुंच गया है। जॉनसन की इस नई प्रतिक्रिया के बाद देखना होगा कि, अब क्या डेविड वॉर्नर इस मुद्दे पर फ्रंट फुट पर आते हुए अपनी क्या प्रतिक्रिया देते हैं। साथ ही वॉर्नर की पत्नी कैंडिस भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने पति का कई मौकों पर बचाव करती हैं। ऐसे में उनका नाम आने के बाद कैंडिस खुद कैसे रिएक्ट करती हैं, यह भी देखना दिलचस्प होगा।