ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है। सीजन के 43 मुकाबले बीत जाने के बाद कौन सी तीन टीमें सेमी फाइनल में शिरकत करेंगी, इसका निर्णय हो चुका है। वहीं चौथी टीम कौन सी होगी कोलकाता में जारी इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बाद उसका फैसला भी हो जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है सेमी फाइनल की चौथी टीम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम हो सकती है। वजह पाकिस्तान का इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी की परिस्थिति काफी विषम नजर आ रही है।
खैर बात करें इस बार किन दो टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा तो शायद ही किसी को पता होगा, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो पूर्व कप्तानों ने अपने अनुभव के आधार पर इसका जवाब दिया है। ए स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत के दौरान शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक ने अपना जवाब दिया है।
#WorldCup2023 : ICC Cricket World Cup 2023 – POINTS TABLE. #JkLatestUpdates
.
.#CWC23 #WorldCup #ICC #India #Pakistan #Australia #SouthAfrica #Netherlands #NewZealand #Bangladesh #Afghanistan #SriLanka #QudratKaNizam #NoMoreQudratKaNizam #PakVsEng pic.twitter.com/6Pf1Ice42N— JkLatestUpdates (@JkLatestUpdates) November 9, 2023
---विज्ञापन---
पाकिस्तान के इन दोनों पूर्व कप्तानों से जब पूछा गया कि इस बार किन दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है तो मिस्बाह उल हक ने दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत और अफ्रीका के बीच फाइनल खेले जाने की संभावना जताई है।
वहीं शोएब मलिक ने अपना जवाब देते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया का नाम लिया। मालिक का मानना है कंगारू टीम लय में लौट चुकी है। इसके अलावा उन्हें बड़े टूर्नामेंट में प्रेशर झेलने का अनुभव है।