---विज्ञापन---

MI vs GT, Match Review: अभिनव मनोहर ने लूटी महफिल, अर्जुन तेंदुलकर की शानदार वापसी, जानें मैच का टर्निंग प्वाइंट

IPL 2023, MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 रनों से विशाल जीत हासिल की। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 26, 2023 10:56
Share :
IPL 2023 MI vs GT Match Review

IPL 2023, MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 रनों से विशाल जीत हासिल की। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी।

अभिनव मनोहर ने खेली सबसे बेहतरीन पारी

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत धीमी रही। एक समय लग रहा था कि टीम 170 तक ही पहुंच पाएगी। लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने आते ही मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने 21 गेंदों पर 42 रन बनाए और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – GT vs MI: 1 ओवर में 31 रन लुटाने वाले अर्जुन तेंदुलकर की शानदार वापसी, 2 ओवर में दिए महज इतने रन

राशिद खान के जादू के आगे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज फेल

मैच में गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी तो शानदार रही ही। टीम ने गेंदबाजी में भी सभी को हैरान कर दिया। टीम की तरफ से अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने ईशान किशन और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा को महत्वपूर्ण समय पर आउट किया। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 27 रन दिए और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नूर अहमद ने सूर्यकुमार का लपका शानदार कैच

मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज नूर अहमद ने 13वें ओवर में एक शानदार गेंद डाली जिसपर सूर्यकुमार ने सीधे शॉट खेल दिया। बॉल बल्ले से तेजी से लगी जिसे पकड़ने के लिए नूर अहमद नीचे झुके और शानदार कैच लपक लिया। इसके चलते फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को वापस जाना पड़ा।

---विज्ञापन---

अर्जुन तेंदुलकर ने की वापसी

मैच में मुंबई इंडियंस के लिए वैसे तो सारी चीज़े विपरित गई। लेकिन अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी ने टीम मैनेजमेंट के चेहरे पर खुशी जरुर लाई होगी। उन्होंने मैच में 2 ओवर डाले और इसमें सिर्फ 9 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट भी झटका। पंजाब किंग्स के खिलाफ एक ओवर में 31 रन पिटाने के बाद इस मैच में उन्होंने शानदार वापसी की है।

दो खिलाड़ियों ने बदल दिया मैच का रुख

गुजरात की टीम 101 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा चुकी थी। हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और मुंबई के गेंदबाज हावी नजर आ रहे थे। ऐसे में गुजरात की तरफ से डेविड मिलर और अभिनव मनोहर मैदान पर उतरे और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल दिया।

और पढ़िए – ये कहां का इंसाफ है? पाकिस्तानी गेंदबाज ने उठाए चयनकर्ताओं पर सवाल

दोनों ने पांचवें विकेट के लिए विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 71 रन जोड़े। मिलर ने 22 गेंदों पर 209 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 46 रन कूटे, तो अभिनव ने 21 गेंदों पर 42 रन ठोके। अभिनव और मिलर की ये साझेदारी और मुंबई की डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Apr 26, 2023 08:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें