नई दिल्ली: क्रिकेट कहीं भी खेला जा सकता है। आठ बाय आठ के कमरे से लेकर छत, गली- मोहल्ले और यहां तक कि पानी के जहाज पर भी…इसके लिए बस जुनून और ‘थोड़े से जुगाड़’ की जरूरत है। इस जुगाड़ का अनोखा नजारा एक शिप पर क्रिकेट मैच के दौरान देखने को मिला है।
गेंद को रस्सी से बांध दिया
आईपीएल की दीवानगी के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख कई लोगों को नया आइडिया मिल गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक जहाज के डेक पर क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि जब बल्लेबाजों में से एक ने लॉफ्टेड शॉट मारा, तो गेंद समुद्र की ओर जाती दिखी, लेकिन पानी में नहीं गिरी। एक अनोखे जुगाड़ ने गेंद को समुद्र में गिरने से रोक दिया। दरअसल, खिलाड़ियों ने गेंद को रस्सी से बांध दिया था जिससे बॉल पर छक्का लगने के बाद भी वह पानी में नहीं गिरी। ये आइडिया छोटे स्पेस में क्रिकेट खेलने के लिए सटीक बैठ गया है।
https://twitter.com/GemsOfCricket/status/1658058367338954752?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1658058367338954752%7Ctwgr%5Ef1df46c135130dc0450413b825ed6fc4630abd96%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fsports.ndtv.com%2Fcricket%2Fmen-playing-cricket-on-ship-find-genius-way-to-stop-ball-from-falling-into-sea-watch-4036804
वीडियो पर मिले मजेदार कमेंट
इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट भी सामने आए हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह शानदार आइडिया है। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा- जब इंसान अपने दिमाग का 100% इस्तेमाल कर लेता है। बहरहाल, क्रिकेट की बात करें तो आईपीएल अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। जहां कई टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हर टीम अपनी पूरी जोर आजमाइश कर रही है। देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी चार टीमें प्लेऑफ का टिकट कटाने में कामयाब होती हैं।