India vs Australia 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज (01 दिसंबर) रायपुर में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने एक खास उपलब्धि प्राप्त की। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 50 विकेट लेने वाले पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। वेड ने रायपुर में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का विकेट के पीछे कैच लपकते हुए यह खास उपलब्धि प्राप्त की है।
क्विंटन डी कॉक के नाम है खास रिकॉर्ड:
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट के पीछे सर्वाधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक के नाम दर्ज है। डी कॉक ने 2012 से अबतक 80 मैच खेलते हुए 79 पारियों में सर्वाधिक 76 कैच पकड़े हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर इंग्लिश खिलाड़ी बटलर का नाम आता है। तीसरे स्थान पर भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी, चौथे स्थान पर केन्या के इरफान करीम और पांचवें स्थान पर मैथ्यू वेड काबिज हैं।
Most catches as Keeper in T20Is :-
76 – Quinton de Kock
59 – Jos Buttler
57 – MS Dhoni
51- Ifran Karim
50 – Matthew Wade pic.twitter.com/4u29CuaXI1---विज्ञापन---— Sports News Cricket (@sports_new92609) December 1, 2023
यह भी पढ़ें- IND Vs AUS, 4th T20I: रायपुर में रिंकू नाम का आया तूफान, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला बड़ा लक्ष्य
T20I में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी:
76 – क्विंटन डी कॉक – दक्षिण अफ्रीका
59 – जोस बटलर – इंग्लैंड
57 – एमएस धोनी – भारत
51 – इरफान करीम – केन्या
50* – मैथ्यू वेड – ऑस्ट्रेलिया
मैथ्यू वेड इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
बात करें मैथ्यू वेड के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने कंगारू टीम के लिए अबतक कुल 212 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 205 पारियों में 4568 रन निकले हैं। वेड के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच शतक और 19 अर्धशतक दर्ज है।