Mahendra Singh Dhoni IPL 2024: आईपीएल 2024 को लेकर फैंस में अभी से जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। विश्व कप के दौरान आईपीएल भी काफी चर्चा में आ गया है। इस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने खेलने को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है। फैंस के मन में लगातार सवाल उठ रहे थे कि इस सीजन माही भाई खेलेंगे या फिर नहीं। कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी घुटने की सर्जरी के कारण आईपीएल सीजन 2024 में नहीं खेल पाएंगे। अब धोनी ने खुद इसको लेकर अपडेट दे दिया है।
क्या धोनी खेलेंगे आईपीएल 2024
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अपनी भागीदारी पर एक महत्वपूर्ण संकेत देते हुए कहा है कि उनका घुटना ऑपरेशन से बच गया है और वह पुनर्वास प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। बता दें कि धोनी ने पिछले आईपीएल सीजन की समाप्ति के बाद, घुटने की सर्जरी करवाई और अब उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही है। डॉक्टर ने कहा कि वह नवंबर तक काफी बेहतर महसूस करेंगे। माही ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही है। इससे साफ है कि धोनी ने संकेत दे दिया है कि वह आईपीएल सीजन 2024 में खेलते दिख सकते हैं। इससे फैंस में आईपीएल को लेकर उत्साह और अधिक बढ़ गया है।
ये भी पढें:- PAK vs SA: पाकिस्तान के पास वापसी करने का आखिरी मौका! अफ्रीका में शामिल हुआ दिग्गज खिलाड़ी, देखें Playing 11
पहली बार विदेश में होगी नीलामी
धोनी ने चोटिल होने के बाद कहा था कि वह अगले आईपीएल सीजन में वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे। धोनी ने आगे कहा मेरे लिए रिटायर हो जाना ज्यादा आसान है, लेकिन मुझे चेन्नई के प्रशंसकों से जितना प्यार मिला है, यह उनके लिए एक और सीजन खेलना उपहार देने जैसा होगा। बता दें कि आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को पहली बार विदेश में आयोजित किया जाएगा। खिलाड़ियों की नीलामी दुबई में होने वाली है।