IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गई है। टीम इंडिया का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में सबसे छोटा स्कोर है। विराट कोहली ने 31 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल 29 रन पर नाबाद रहे। आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज के रूप में गिरा, जिन्हें मिचेल स्टार्क ने क्लीन बोल्ड कर भारत को 117 रन पर समेट दिया।
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का यह दूसरा मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम के पांच विकेट महज 49 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।
और पढ़िए – IND vs AUS: पड़कर अंदर आई Starc की आग उगलती गेंद…कर लिया kl Rahul का शिकार, देखें
Axar was Teaching others that" jis Stark Ko Tum Log Free Me wicket Deke Aa rahe Ho Usko Kaise Khela Ja Sakta tha 🔥
I must Say That 2023 is Axar's Year #ViratKohli#INDvsAUS pic.twitter.com/CwwEbFOJsf— 𝐏𝐚𝐭𝐭𝐡𝐚𝐫𝐛𝐚𝐣 🗿 (@Patharbaj) March 19, 2023
---विज्ञापन---
26वें ओवर में अक्षर पटेल ने लगाए 2 छक्के
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क 26वां ओवर डालने आए थे। इस वक्त टीम इँडिया की आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी। अक्षर पटेल स्ट्राइक पर थे, जबकि दूसरे छोर पर सिराज खड़े थे। इस ओवर की पहली दो गेंदों पर अक्षर पटेल ने 2 कड़क छक्के लगाए। पहला बॉलर के सिर के ऊपर से जबकि दूसरी स्क्वायर लेग की दिशा में। इन दोनों छक्कों पर फैंस झूम उठे। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर स्टार्क ने सिराज को क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को 117 रन पर समेट दिया।
और पढ़िए – IND vs AUS: What a catch..स्मिथ के एक हाथ का कमाल, उछले और पांड्या का कर लिया शिकार, देखें वीडियो
Innings Break!#TeamIndia are all out for 117 runs in 26 overs.
Scorecard – https://t.co/c1NbIfpAkg #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/XnMVm7s4Xp
— BCCI (@BCCI) March 19, 2023
यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (wk), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By