---विज्ञापन---

IND Vs SA: सैमसन के बल्ले से निकला शतक, तो राहुल ने भी माना संजू का नसीब है खराब!

India vs South Africa, 3rd ODI Match 2023: तीसरे वनडे के बाद केएल राहुल ने संजू सैमसन की जमकर सराहना की है। इस दौरान उन्होंने माना कि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद दुर्भाग्य से उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ऊपरी क्रम में मौके नहीं मिल पा रहे थे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 22, 2023 15:09
Share :
KL Rahul Sanju Samson India vs South Africa
संजू सैमसन और केएल राहुल। (Social Media)

India vs South Africa, 3rd ODI Match 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज सफलतापूर्वक समाप्त हो गई है। भारतीय टीम इतिहास रचते हुए दूसरी बार अफ्रीकी सरजमीं पर वनडे सीरीज अपने नाम करने में कामयाब हुई है। ऐतिहासिक जीत का असर भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल के चेहरे पर भी साफतौर पर देखा गया।

मैच के बाद 31 वर्षीय कप्तान ने कहा कि वर्ल्ड कप के बाद मैदान में वापसी करके बहुत अच्छा लग रहा है। राहुल वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। उन्होंने टूर्नामेंट में ब्लू टीम के लिए कुल 11 मैच खेले। इस बीच उनके बल्ले से 10 पारियों में 75.33 की औसत से 452 रन निकले थे। राहुल वर्ल्ड कप में एक शतक और दो अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND Vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर रचा इतिहास

वहीं आखिरी मुकाबले में संजू सैमसन के उम्दा शतक पर उन्होंने बात करते हुए कहा कि आईपीएल में संजू का प्रदर्शन शानदार था, दुर्भाग्य से उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ऊपरी क्रम में मौके नहीं मिल पा रहे थे। देखकर काफी अच्छा लगा कि उन्होंने अहम मुकाबले में शतक जड़ा है।

---विज्ञापन---

मैच से पहले खिलाड़ियों के साथ हुई बातचीत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने लड़कों से बस यही कहा था कि मैदान में वह अपने खेल को इन्जॉय करें और अपना सर्वश्रेष्ठ दें। बाकि सारी टेंशन छोड़ दें। मैच से पहले सभी खिलाड़ियों की भूमिकाएं हमने स्पष्ट कर दी थी, जिससे उन्हें कोई कन्फ्यूजन ना हो और वह मैदान में अपना 100 प्रतिशत प्रदर्शन दे सकें।

संजू ने जमाया शतक:

संजू सैमसन बीते कल बेहद शानदार लय में नजर आए। उन्होंने ब्लू टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 114 गेंदों का सामना किया। इस बीच 94.73 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके एवं तीन छक्के निकले। आखिरी मुकाबले में उम्दा शतकीय पारी के लिए संजू को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 22, 2023 09:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें