नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं। उन्हें मौजूदा टेस्ट सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है, लेकिन इस बीच एक खुशखबरी सामने आई है। बुमराह ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में बॉलिंग शुरू कर दी है। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लंबा रन लेते हुए बॉलिंग कर रहे हैं।
गेंदबाजी करते देखे गए बुमराह
रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि जसप्रीत बुमराह जल्द ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अपनी वापसी करेंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज गेंदबाज के आईपीएल 2023 के दौरान वापसी करने की संभावना है। एनसीए में शूट किए गए वीडियो में जसप्रीत बुमराह को आसानी से गेंदबाजी करते हुए दिखाया गया है। हालांकि फिलहाल उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी नहीं मिली है। बुमराह सितंबर 2022 से अंतरराष्ट्रीय स्तर बाहर हैं। वह टी 20 विश्व कप, बांग्लादेश दौरे और घरेलू श्रृंखलाओं से चूक गए हैं। वह टेस्ट या ओडीआई टीम का हिस्सा नहीं हैं।
और पढ़िए – क्या भारत तोड़ेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड? नॉकआउट में टीम इंडिया को दिखाना होगा दम
Bumrah bowling with red ball at the NCA..hopefully things will be back on track soon. pic.twitter.com/mrAyRyVbnY
— Anuj Nitin Prabhu (@APTalksCricket) February 22, 2023
एनसीए में अभ्यास मैचों में भाग लिया
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह ने पिछले 10 दिनों में एनसीए में कुछ अभ्यास मैचों में भाग लिया था, लेकिन अभी भी वह एनसीए से इंटरनेशनल लेवल पर खेलने की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। बीसीसीआई लगातार बुमराह की प्रगति पर नजर रखे हुए है।
और पढ़िए – पूजा वस्त्राकर की जगह इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, मचा सकती हैं धमाल
मुंबई इंडियंस से भी बनाना होगा संतुलन
बोर्ड जुलाई में लंदन में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में उनकी भागीदारी को देख रहा है। हालांकि बीसीसीआई को मुंबई इंडियंस से भी संतुलन बनाना होगा, जो अपने सबसे ताकतवर गेंदबाज को वापस लाना चाहेगी। मुंबई इंडियंस के लिए पिछला साल परेशान करने वाला सीजन था। जहां उनके लिए दो बड़े गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर चोट के कारण बाहर थे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें