Team India: भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया घर में लगातार सात सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का निशाना 2023 में होने वाला विश्वकप है, जिसके लिए टीम इंडिया पूरी मेहनत कर रही है। भारतीय टीम के तीन गेंदबाज विश्वकप में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
रफ्तार, स्विंग, यॉर्कर की जोड़ी
ये तीनों गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हैं। तीनों के पास रफ्तार, स्विंग, यॉर्कर सबकुछ हैं। खास बात यह है कि बुमराह भले ही अभी टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज विरोधियों पर कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ इन दोनों गेंदबाजों का बोलबाला रहा। जबकि बुमराह भी प्रैक्टिस में जुट गए हैं। वह जल्द ही मैदान में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में इंडिया की यह पैस बैटरी विरोधियों के खिलाफ कहर बरपाती नजर आएगी।
और पढ़िए – दूसरे वनडे में मिली हार पर कीवी कप्तान टॉम लैथम ने पिच पर उठाए सवाल, कहा-यहां तो टेनिस…
रंग में हैं शमी-सिराज
मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी पूरी तरह से रंग में हैं। सिराज ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक शानदार गेंदबाजी की है, जिससे टीम को जसप्रीत बुमराह की बिल्कुल भी कमी नहीं खली। वहीं मोहम्मद शमी के पास अनुभव और विपरीत परिस्थितियों में बॉलिंग करने का पूरा एक्सपीरिंयस हैं। मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 9 विकेट निकाले थे, जबकि कीवी टीम के खिलाफ भी दो मैचों में उन्होंने 5 विकेट निकाले हैं।
वहीं बात अगर मोहम्मद शमी की जाए तो शमी इस वक्त खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने शुरुआती दो मैचों में चार विकेट निकाले हैं। जबकि कल के वनडे में तो शमी के आगे सभी कीवी बल्लेबाज पानी भरते नजर आएं। ऐसे में उनसे विश्वकप में भी अच्छी बॉलिंग की उम्मीद की जा रही है।
जसप्रीत बुमराह जल्द करेंगे वापसी
वहीं यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह भी मैदान पर जल्द ही वापसी करने की तैयारी में हैं। बुमराह ने नेट्स पर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में बुमराह वापसी करेंगे। बुमराह के पास रफ्तार के साथ-साथ जबरदस्त यॉर्कर फेंकने की क्षमता है, जिस पर बड़े-बड़े बल्लेबाज परेशान नजर आते हैं। इसलिए क्रिकेट फैंस भी जल्द ही उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
2023 में मजबूत नजर आ रही इंडिया की पैस बैटरी
खास बात यह है कि इन तीन गेंदबाजों के अलावा भी भारतीय क्रिकेट टीम में उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर का बेकअप भी बन गया है। ये तीन गेंदबाज भी बुमराह सिराज-शमी के साथ जोड़ी बनाने के लिए तैयार हैं। जिससे टीम इंडिया की पैस बेटरी 2023 के विश्वकप में मजबूत नजर आ रही है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें