India vs South Africa, Test Series 2023-24: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। आगामी सीरीज में देश के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शिरकत करने के लिए तैयार हैं। बुमराह की उम्दा गेंदबाजी से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है। वह देश के लीड बॉलर हैं। इसके अलावा उन्हें ब्लू टीम की तरफ से दो बार दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने का भी अनुभव है।
जसप्रीत बुमराह भलीभांति समझते हैं कि रेनबो नेशन में कैसी परिस्थितियां होती हैं और यहां किस तरह से गेंदबाजी करनी चाहिए। मौजूदा समय में वह टेस्ट फॉर्मेट में अफ्रीकी जमीं पर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले छठवें भारतीय गेंदबाज हैं।
यह भी पढ़ें- IND Vs SA, 1st Test: गौतम गंभीर ने चुनी ऐसी टीम कि भारत का सेंचुरियन टेस्ट जीतना हुआ पक्का!
30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ अबतक कुल छह टेस्ट मुकाबले खेले हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि उन्होंने करीब छह साल पहले दक्षिण अफ्रीका में ही अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मौजूदा समय में वह देश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार हैं।
बुमराह को अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में अबतक कुल 26 विकेट प्राप्त हुए हैं। इसमें दो बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा है। उनके अलावा जवागल श्रीनाथ, मोहम्मद शमी, वेंकटेश प्रसाद और श्रीसंत के नाम ही अफ्रीकी टीम के खिलाफ पांच विकेट प्राप्त करने की खास उपलब्धि प्राप्त है।
अहमदाबाद से ताल्लुक रखने वाले बुमराह ने साल 2018 में जोहान्सबर्ग टेस्ट के दौरान पहली बार पंजा लेने का कारनामा किया था। इस मुकाबले में उन्होंने 18.5 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 54 रन खर्च कर पांच विकेट चटकाए थे। बुमराह की इस उम्दा गेंदबाजी के बदौलत भारतीय टीम यह मुकाबला 63 रन से अपने नाम करने में कामयाब हुई थी।
इस उम्दा प्रदर्शन के बाद फिर उनका जलवा अफ्रीकी टीम के खिलाफ उनकी जमीं पर साल 2022 में देखने को मिला। इस बार उन्होंने 23.3 ओवरों की गेंदबाजी की। इस दौरान 42 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहे। हालांकि मैच का रिजल्ट भारतीय पक्ष में नहीं रहा। मेजबान टीम ने इस मुकाबले को सात विकेट से अपने नाम किया।
अफ्रीकी जमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-6 भारतीय गेंदबाज:
अनिल कुंबले – 12 मैच – 45 विकेट
जवागल श्रीनाथ – 8 मैच – 43 विकेट
मोहम्मद शमी – 8 मैच – 25 विकेट
जहीर खान – 8 मैच – 30 विकेट
एस. श्रीसंत – 6 मैच – 27 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 6 मैच – 26 विकेट