---विज्ञापन---

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, बुमराह की फिटनेस को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर मैनेजमेंट पूरी तैयारी में जुटा है। इस बीच न्यूजीलैंड में उनकी सर्जरी सफल हुई है। अब वह जल्द ही एनसीए में लौटेंगे। फिलहाल बुमराह न्यूजीलैंड में हैं। पीठ की चोट से जूझ रहे बुमराह […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 25, 2023 12:28
Share :
Jasprit Bumrah back injury surgery successful in New Zealand
Jasprit Bumrah back injury surgery successful in New Zealand

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर मैनेजमेंट पूरी तैयारी में जुटा है। इस बीच न्यूजीलैंड में उनकी सर्जरी सफल हुई है। अब वह जल्द ही एनसीए में लौटेंगे। फिलहाल बुमराह न्यूजीलैंड में हैं।

पीठ की चोट से जूझ रहे बुमराह की सफल सर्जरी के बाद उनकी वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि अगर वह पीठ की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए तो उनका करियर दाव पर लग सकता है। इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार, बुमराह मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में स्वदेश लौट आएंगे। इसके बाद एनसीए उनकी वापसी की योजना तैयार करेगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023: ये खतरनाक खिलाड़ी RR को बना सकता है चैंपियन, नाम से ही कांपते हैं गेंदबाज!

आईपीएल और WTC फाइनल से बाहर हैं बुमराह

पीठ की चोट के चलते जसप्रीत बुमारह आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो चुके हैं। वनडे विश्वकप को मद्देनजर रखते हुए एनसीए के फिजियो और डॉक्टर उनकी निगरानी करेंगे और प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण उनकी निगरानी करेंगे।

---विज्ञापन---

अक्टूबर 2022 में भारत के लिए खेले थे बुमराह

आपको बता दें कि जुलाई 2022 में बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे खेले थे। इसी दौरान उन्हें पीठ की समस्या की शिकायत हुई और वह तीसरा वनडे नहीं खेल पाए। जसप्रीत बुमराह आखिरी बार अक्टूबर 2022 में भारत के लिए खेले थे। इसके बाद पता चला कि 2019 में उनकी पीठ की चोट फिर से उभर आई थी। इसके बाद से ही बुमराह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

और पढ़िए – IPL History: आईपीएल इतिहास की पांच सबसे बड़ी साझेदारियां, तीन में शामिल रहा यह भारतीय दिग्गज

टी20 विश्वकप और एशिया कप नहीं खेल पाए बुमराह

जसप्रीत बुमराह साल 2022 में हुए एशिया कप और टी20 विश्व कप नहीं खेल पाए। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम में शामिल किया था, लेकिन पीठ में दर्द की वजह से वह बाहर हो गए थे। इसके बाद अब बुमराह की न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 24, 2023 12:28 PM
संबंधित खबरें