IND vs NZ: भारत विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बना हुआ है। कल पाकिस्तान की हुई हार के बाद सेमीफाइनल की सभी 4 टीमें कनफर्म हो गई है। भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 16 नवंबर को खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कीवी टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारत को ओपन चैलेंज दे दिया है।
The last four teams 🙌
---विज्ञापन---Who's your pick to lift the #CWC23 trophy? 🏆 pic.twitter.com/VNe14gb64o
— ICC (@ICC) November 12, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs NED: विश्व कप का आखिरी लीग मैच, फैंस मांगे दिवाली का तोहफा, भारत को पिच का कितना मिलेगा साथ?
2019 में दिखा था ट्रेंट बोल्ट का कहर
बता दें कि 2019 के विश्व कप सेमीफाइनल में ट्रेंट बोल्ट ने ही भारतीय टीम को शुरुआती झटके देकर विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब एक बार फिर से भारत का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ ही होने वाला है। एक ओर भारतीय टीम पिछले हार का बदला लेना चाह रही है, दूसरी ओर कीवी टीम एक बार फिर से भारत को विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए आतुर हो रही है। इस बीच कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारत को ओपन चैलेंज देकर सभी को चौंका दिया है।
Five times in a row 🔥
New Zealand book the last spot of the ICC Men's @cricketworldcup semi-finals 👏#CWC23 pic.twitter.com/323GJszpWB
— ICC (@ICC) November 11, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs NED: विश्व कप का आखिरी लीग मैच, फैंस मांगे दिवाली का तोहफा, भारत को पिच का कितना मिलेगा साथ?
भारत को बिखेर देंगे- बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट ने भारत के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले बड़ा बयान दे दिया है। बोल्ट ने कहा कि इसमें को संदेह नहीं है कि भारतीय टीम अच्छा खेलती है। भारत के पास अच्छे प्लेयर्स हैं, इसलिए भारत को हराना चैलेंजिंग तो है, लेकिन फिर भी हमने कई सारी अच्छी टीमों को दबाव में बिखरते देखा है। बोल्ट ने आगे कहा कि हमने लीग मैच में भी भारत को लगभग हरा ही दिया था, लेकिन भारत किसी तरह से मुकाबला जीत गई थी।
इससे साफ है कि बोल्ट ने भारत को ओपन चैलेंज कर दिया है कि वह रोहित और विराट जैसे दिग्गज वाली भारतीय टीम को दबाव में डाल कर बिखेर देंगे। अब यह तो वक्त ही बताएगा कि भारतीय टीम बिखरती है या फिर रोहित और विराट का तूफान न्यूजीलैंड को बिखारता है।