---विज्ञापन---

IND vs NED: विश्व कप का आखिरी लीग मैच, फैंस मांगे दिवाली का तोहफा, भारत को पिच का कितना मिलेगा साथ?

IND vs NED: दिवाली के मौके पर भारतीय फैंस अपनी टीम से जीत का तोहफा मांग रहे हैं। चलिए बताते हैं मैदान का इस तोहफा में क्या भूमिका रहेगा।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 12, 2023 07:34
Share :
IND vs NED Last League Match of ODI WOrld CUp 2023 Chinnaswamy Stadium Pitch Report
भारत बनाम इंग्लैंड।

IND vs NED Chinnaswamy Stadium Pitch Report: भारत बनाम नीदरलैंड के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का आखिरी लीग मैच अर्थात 45वां मुकाबला 12 नवंबर को दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। इस विश्व कप में अभी तक अभेद रही टीम इंडिया अपना विजय रथ रथ पर सवार रहने के लिए उतरेगी, दूसरी ओर नीदरलैंड की कोशिश भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने की होगी। ऐसे में यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है।

भारत के लिए ब्रेड एंड बटर मैच

भारत इस मुकाबले को हारे या फिर जीते प्वाइंट्स टेबल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन भारतीय टीम कभी नहीं चाहेगी की सेमीफाइनल से ठीक पहले का मैच हारकर मनोबल नीचे कर सेमीफाइनल खेले। भारत अभी भी विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है और यह मुकाबला हारने के बाद भी टॉप पर ही रहेगा। भारत में आज दिवाली भी है, ऐसे में भारतीय फैंस क्रिकेट टीम से दिवाली का तोहफा भी मांग रहे हैं। दूसरी ओर फैंस विराट कोहली के बल्ले से शतकों का अर्धशतक मांग रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं बेंगलुरु का मैदान फैंस को दिवाली गिफ्ट देने में टीम का कितना साथ देगी।

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025 की तस्वीर हुई साफ! 8 टीमों ने किया क्वालीफाई, 2 हुईं बाहर

कैसा रहेगा पिच का मिजाज

बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम विराट कोहली के लिए काफी खास और काफी मददगार भी है। यह मैदान चेज करने वाली टीम के लिए मददगार होती है। ऐसे में दुनिया को पता है कि कोहली को चेज पसंद है। यह मैदान बल्लेबाजी के लिए बेस्ट माना जाता है, चूंकि इसका ग्राउंड भी छोटा और सपाट है। हालांकि यहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, ऐसे में आज एक बार फिर से भारत के तीनों तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी कहर ढ़ा सकते हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां का औसत स्कोर 262 रन है। इस मैदान पर इस विश्व कप का आखिरी लीग मैच श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसे कीवी टीम ने सिर्फ 23 ओवर में चेज करते हुए अपने नाम कर लिया था।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Nov 12, 2023 07:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें