IND vs AUS 3rd ODI: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। भारत इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबले पर कब्जा कर चुका है। आज के मैच को अपने नाम कर भारत ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगी। इस मैच के लिए भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव किए हैं। पिछले मैच की तुलना में आज भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन काफी अलग है। हैरानी की बात ये है कि भारत ने शानदार फॉर्म में चल रहे रविचंद्रन अश्विन और ईशान किशन को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दिया है। चलिए आपको बताते हैं दोनों को भारतीय टीम में जगह क्यों नहीं मिली है।
ईशान किशन को हो गया है वायरल- रोहित
भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट झटके थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 3 दिग्गजों को आउट करते हुए खुद की वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश की थी। इसके अलावा अश्विन ने पहले मुकाबले में भी 1 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, ईशान किशन भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर दिखा रहे हैं, बावजूद इसके किशन को आज के मैच से बाहर रखा गया है। रोहित शर्मा ने किशन को लेकर कहा कि उन्हें वायरल हो गया है, इसी कारण से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। वर्तमान में ज्यादातर लोग वायरल के शिकार हो रहे हैं, ऐसे में किशन भी वायरल के गिरफ्त में आ गए हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे विराट, जानें ओपनर के तौर पर ‘किंग कोहली’ का कैसा है रिकॉर्ड
वाशिंगटन सुंदर को क्यों मिला मौका?
आज के मैच में अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद लगातार रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर पर नजर रखी जा रही है कि वर्ल्ड कप में दोनों में से किसे मौका मिलने वाला है। रोहित शर्मा ने दो मैचों में रविचंद्रन अश्विन को मौका दे दिया है। अब तीसरे मुकाबले में सुंदर का प्रदर्शन देखना चाहते हैं, ताकि स्पष्ट हो सके कि वर्ल्ड कप में किसे मौका दिया जाए। इसी कारण से अश्विन को आज के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।