Ireland Beats Zimbabwe T20 Series: जिम्बाब्वे की टीम पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जगह नहीं बना पाई थी। उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी टीम क्वालीफाई करने में फेल हो गई थी। अब एक बार फिर टीम को बड़ा झटका लगा जब उसको उसी के घर में आयरलैंड ने टी20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया। पहला मुकाबला कप्तान सिकंदर रजा के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीतने के बाद आखिरी दो मैचों में उनके बिना टीम हार गई। रजा का बाहर होना टीम को भारी पड़ा और उसका खामियाजा उसे सीरीज गंवाकर उठाना पड़ा। हैरी टेक्टर इस मैच के हीरो रहे और साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
क्या रहा सीरीज का हाल?
इस सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे ने एक विकेट से जीता था। उस मैच में रजा ने 65 रन बनाए थे और हैट्रिक लेते हुए तीन विकेट भी झटके थे। उसके बाद अंतिम दो मैचों में वह इंजरी के कारण नहीं खेल पाए। टीम को हार झेलनी पड़ गई। दूसरे टी20 में आयरलैंड को 4 विकेट से जीत मिली थी। फिर तीसरे टी20 में आयरलैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमा लिया। इसी के साथ आयरलैंड की टीम ने 2-1 से सीरीज जीत ली।
यह भी पढ़ें- SA vs IND: टी20 सीरीज से बाहर हो सकता है बड़ा खिलाड़ी, सामने आया ताजा अपडेट
A counter-attacking fifth-wicket partnership between Harry Tector and George Dockrell helps Ireland master a tricky chase 👊
---विज्ञापन---With this, the tourists win the three-game #ZIMvIRE series 2-1 👌
📸: @ZimCricketv
📝: https://t.co/4xwFRUyDLz pic.twitter.com/wTc3Ji3wKe
— ICC (@ICC) December 10, 2023
तीसरे टी20 में टेक्टर-डॉकरेल का कमाल
अगर तीसरे टी20 मुकाबले की बात करें तो पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 140 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड की शुरुआत गड़बड़ हुई और 37 रन पर ही उसके चार विकेट गिर गए। लेकिन यहां से हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल ने पारी को संभाला। उन्होंने 104 रनों की नाबाद शतकीय पार्टनरशिप की। टेक्टर ने नाबाद 54 और डॉकरेल ने 49 रन नाबाद रहते हुए बनाए। आयरलैंड ने 6 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें- हेड कोच पर अभी नहीं साफ हुई तस्वीर! राहुल द्रविड़ के भविष्य पर फैसला बाकी, सामने आया नया अपडेट
— Cricket Ireland (@cricketireland) December 10, 2023
इस दौरे पर आयरलैंड की टीम टी20 सीरीज जीतने के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का सामना करेगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 13 दिसंबर से होगी। तीनों टी20 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए थे। तीनों वनडे भी इसी मैदान पर खेले जाएंगे। 17 दिसंबर तक वनडे सीरीज खेली जाएगी। अब देखना होगी कि क्या टी20 की हार का बदला होम टीम वनडे में ले पाती है या नहीं।