नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के मुकाबलों में रोमांच का नजारा देखा जा रहा है। बुधवार को आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में ये रोमांच चरम पर पहुंच गया। लास्ट ओवर में ऐसा नजारा देखने को मिला कि क्रिकेटप्रेमी दांतों तले अंगुली दबा बैठे। स्कॉटलैंड ने इस मैच में आखिरी बॉल पर 1 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन इससे पहले आखिरी ओवर कुछ इस तरह घटा कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए।
माइकल लीस्क बने हीरो
आखिरी ओवर में स्कॉटलैंड को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे। मार्क अडायर की पहली गेंद पर माइकल लीस्क ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला, यहां मिसफील्डिंग हुई और चौका निकल गया। दूसरी पर लीस्क ने एक रन लेकर शाफयान शरीफ को स्ट्राइक दे दी। तीसरी पर अडायर ने शरीफ को पॉल स्टर्लिंग के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अब दोनों टीमों की सांसें बढ़ने लगीं। चौथी गेंद पर स्ट्राइक पर आए बल्लेबाज क्रिस सोल कोई रन नहीं ले सके। पांचवीं पर उन्होंने बाइ का रन लेकर लीस्क को स्ट्राइक दे दी।
https://twitter.com/anytimeansh/status/1671529358081523712
अब स्कॉटलैंड को जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रन की जरूरत थी। मैच का रुख कभी भी बदल सकता था। एक रन लिया जाता तो सुपर ओवर खेला जाता, वर्ना स्कॉटलैंड की हार निश्चित थी। अब बारी थी आखिरी बॉल की…स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज माइकल लीस्क ने बाजुओं का जोर लगाते हुए पूरे दम से बल्ला घुमाया, जिस पर इनसाइड एज लगा और बॉल विकेटकीपर को छकाते हुए बाउंड्री पार कर गई।
MICHAEL LEASK, THE HERO OF SCOTLAND.
Chasing 287 runs against Ireland, team was 152/7 then the hero arrived and smashed 91*(61) – won the game by just 1 wicket. What a game. pic.twitter.com/Ohnbd88hty
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 21, 2023
This is what it means 💜#FollowScotland pic.twitter.com/6vJvfaJ92I
— Cricket Scotland (@CricketScotland) June 21, 2023
लीस्क ने जबड़े से छीनी जीत
माइकल लीस्क आयरलैंड के जबड़े से जीत छीनकर मैच के हीरो बन गए। उन्होंने सातवें नंबर पर उतरकर शानदार बल्लेबाजी की। लीस्क ने 61 गेंदों में 9 चौके-4 छक्के ठोक नाबाद 91 रन जड़े। उन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर में 25 रन दिए। उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।