IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर करोड़ों में बोली लगी है, तो कई खिलाड़ियों को खरीददार तक नहीं मिला। एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के ही दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को खरीददार भी नहीं मिला है। स्मिथ के अलावा भी कई ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं, जिनका क्रिकेट जगत में नाम तो बहुत बड़ा है, लेकिन उन पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। इन खिलाड़ियों को बेस प्राइस पर भी खरीदने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ऐसे 3 बड़े खिलाड़ी जो आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे हैं।
Two former teammates 😃
Two separate teams in the IPL 💛🧡
Some epic buys 💰---विज्ञापन---Presenting the Kiwi Duo from the #IPLAuction in Dubai 😎#IPL pic.twitter.com/mI266UrGiD
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 Auction: CSK को अब मिला दाएं हाथ का ‘सुरेश रैना’, जानिए कौन हैं समीर रिजवी?
तिहरा शतक जड़ने वाला खिलाड़ी भी अनसोल्ड
स्टिव स्मिथ के अलावा आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले दूसरे बड़े खिलाड़ी हैं भारतीय बल्लेबाज करुण नायर। खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक जड़ा था, लेकिन आईपीएल में उन्हें खरीददार तक नहीं मिल रहा है। करुण नायर ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था। हालांकि राजस्थान ने नायर को सिर्फ 3 मैच ही खिलाया था। आईपीएल 2023 में करुण नायर को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, अब इस आईपीएल सीजन के लिए करुण नायर अनसोल्ड रहे हैं।
Adil Rashid from England is next with a base price of INR 2 Crore.
He remains UNSOLD.#IPLAuction | #IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) December 19, 2023
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: KKR ने स्टार्क पर क्यों खेला 24.75 करोड़ का बड़ा दांव? ये हैं 3 बड़ी वजह
रफ्तार का सौदागर रहा अनसोल्ड
इंग्लिश क्रिकेटर आदिल रशीद को भी कोई खरीददार नहीं मिला है। खिलाड़ी ने अपना पिछला आईपीएल सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला था, लेकिन इस साल वह अनसोल्ड रहे हैं। आदिल को हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। उम्मीद थी कि इस साल भी आदिल रशीद को कोई खरीददार मिल जाएगा, लेकिन उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा है।