IPL 2025, Phil Salt: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. अब तक 13 मैच हो चुके है. 2 मार्च यानी आज 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच आरसीबी अपने घर यानी होम ग्राउंड पर खेलने उतरेगी. इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 5 मैच हुए हैं, जिनमें से 3 बेंगलुरु जबकि 2 गुजरात के नाम रहे. बेंगलुरु में यह दोनों टीमें तीसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी, इससे पहले दो मैच हुए, जिनमें से 1-1 जीत दोनों ने हासिल की थी. आज होने वाले मैच में आरसीबी के लिए पहली बार खेल रहे फिल साल्ट कमाल कर सकते हैं.
फिल साल्ट कर सकते हैं रनों की बारिश
फिल साल्ट इस मुकाबले में रनों की बारिश कर सकते हैं. इस सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने केकेआर के खिलाफ 31 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली थी. उस पारी में साल्ट के बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले थे. इसके बाद जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सामने आई तो साल्ट ने 16 गेंदों पर 32 रन ठोके थे. इससे साफ है कि साल्ट किसी भी टीम के खिलाफ निडर होकर बैटिंग करते हैं.
Phil Salt🎙️:” When i was watching IPL years ago, if RCB were playing, I’d turn the TV on.”
Now BEAST is playing for his favourite team❤️ @PhilSalt1 pic.twitter.com/0v4HW5Mydo
---विज्ञापन---— Praneeth VK¹⁸ (@fantasy_d11) March 22, 2025
फिल साल्ट की ताकत क्या है?
दाएं हाथ का यह ओपनर तेजी से रन बनाता है. बेखौफ बल्लेबाजी ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. पले 6 ओवरों में फिल साल्ट तेजी से रन बटोरते हैं. चाहे स्पिनर हो या फिर तेज गेंदबाज फिल साल्ट बड़ा शॉट खेलने से नहीं डरते. इस सीजन के पहले 2 मैचों में वो तेजतर्रार बल्लेबाजी का नजारा पेश कर चुके हैं.
बेंगलुरु में क्यों घातक हो सकते हैं फिल साल्ट?
आसीबी और जीटी के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है, जहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. IPL में इस मैदान पर आसानी से 200 से ज्यादा के स्कोर बनते और चेज होते हैं. यह पिच साल्ट को खूब भाएगी, क्योंकि वो इंग्लैंड से आते हैं और उछाल भरी पिचों पर खेलने का बढ़िया अनुभव है. इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 95 मैच हुए. इनमें से 41 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती, जबकि चेज करने वाली टीम ने 50 मैच अपने नाम किए. 4 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला.
What a start by RCB
philip-salt completed his half century within 25 balls what a fantastic fabulous mind-bobbling innings..#KKRvRCB #PhilipSalt pic.twitter.com/R4lvQYA3vV— SubhankaR (@Subhank88331491) March 22, 2025
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
Royal Challengers Bengaluru – विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
Gujarat Titans- शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा