आईपीएल 2024 को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस आईपीएल सीजन एक बार फिर से आरसीबी के फैंस को उम्मीद होगी कि वह खिताब अपने नाम कर सके। आरसीबी भले ही अभी तक एक भी आईपीएल सीजन नहीं जीत पाई हो, लेकिन आईपीएल की सभी टीमों में सबसे अधिक फैन फॉलोइंग वाली टीमों में आरसीबी भी शामिल हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। एबीडी ने आरसीबी के कोच बनने के लिए बड़ा संकेत दे दिया है।
𝘏𝘢𝘣𝘪𝘣𝘪, 𝘸𝘦'𝘳𝘦 𝘤𝘰𝘮𝘪𝘯𝘨 𝘣𝘢𝘤𝘬 𝘵𝘰 𝘋𝘶𝘣𝘢𝘪🫂🇦🇪
---विज्ञापन---On December 19th, we #BidforBold again! 🔨🗓#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #IPL2024Auction pic.twitter.com/WSebTLNeAY
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 3, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 Auction: पहली बार भारत से बाहर होगा ऑक्शन, पढ़ें कब कहां और कैसे देख पाएंगे Live नीलामी
आरसीबी के बयान से फैंस खुश
एबी डिविलियर्स के फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ अफ्रीका में ही नहीं बल्कि भारत में भी है। फैंस एबी की बल्लेबाजी खूब पसंद करते थे। टारगेट चाहे कितना भी बड़ा हो, लेकिन अगर मैदान पर एबीडी रहते थे, तो आरसीबी की जीत लगभग तय मानी जा रही थी। एबीडी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है। ऐसे में फैंस एबीडी को काफी मिस कर रहे हैं। इस बीच बेंगलुरु के फैंस के लिए खुशी की खबर है। एबी ने बेंगलुरु के कोच बनने पर बड़ा बयान दे दिया है, इससे फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
The first Royal Challenger to win a 𝙋𝙡𝙖𝙮𝙚𝙧 𝙤𝙛 𝙩𝙝𝙚 𝙈𝙖𝙩𝙘𝙝 award 🎖️
Wishing a splendid birthday to the Protean legend, Mark Boucher! 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB @markb46 pic.twitter.com/PRxYJIfvOQ
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 3, 2023
ये भी पढ़ें:- क्या अब MS Dhoni भी बनेंगे यूट्यूबर? माही ने खुद दिया जवाब
‘बेंगलुरु की जर्सी में खुशी होती है’
एबी डिविलियर्स से जब पूछा गया कि आईपीएल की किसी टीम का कोच बनने के बारे में उसका क्या ख्याल है। इस पर एबी ने कहा कि भविष्य के बारे में ज्यादा तो नहीं सोचा हूं, ये किसी ने नहीं देखा है कि आगे क्या होने वाला है। डिविलियर्स ने ये भी कहा कि मुझे बेंगलुरु की जर्सी में काफी अच्छा लगता है। इससे साफ है कि एबी डिविलियर्स ने साफ कर दिया है कि उसे अगर मौका मिलता है, आरसीबी के कोच बनने का, तो वह मना नहीं करेंगे। यह आरसीबी के फैंस के लिए खुशी की खबर है। आरसीबी फैंस के सुपरमैन एबी डिविलियर्स आने वाले समय में आरसीबी के कोच बन सकते हैं।