---विज्ञापन---

IPL Auction पर बड़ा अपडेट! वेन्यू और तारीख से जुड़ी जानकारी आई सामने

IPL 2024 Auction: दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल के 17वें सीजन का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को है। विश्व कप 2023 के बाद फैंस को इस लीग का इंतजार रहेगा। ऐसे में अब फैंस जानना चाहते है कि, आखिर कब इसको लेकर खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और कहां इस बार आईपीएल का ऑक्शन […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 26, 2023 14:46
Share :
IPL 2024 Auction Mujtaba Yousuf Jammu & Kashmir
Image Credit: Social Media

IPL 2024 Auction: दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल के 17वें सीजन का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को है। विश्व कप 2023 के बाद फैंस को इस लीग का इंतजार रहेगा। ऐसे में अब फैंस जानना चाहते है कि, आखिर कब इसको लेकर खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और कहां इस बार आईपीएल का ऑक्शन किया जाएगा। इसको लेकर अब ताजा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए खिलाड़ियों पर बोली दुबई में लगने की संभावना है उम्मीद की जा रही है कि, 15 से 19 दिसंबर के बीच में बोली लग सकती है।

हालांकि इसको लेकर बीसीसीआई द्वारा फ्रेंचाइजियों को कोई औपचारिक अधिसूचना नहीं भेजी गई है, लेकिन चर्चा का बाजार गर्म है। क्रिजबज के मुताबिक, आईपीएल नीलामी दुबई में आयोजित की जाएगी। बीसीसीआई ने पिछले साल की नीलामी इस्तांबुल में आयोजित करने पर विचार किया था लेकिन बाद में बोली कोच्चि में लगाई गई थी। ट्रेडिंग विंडो फिलहाल खुली है, लेकिन अभी तक आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच खिलाड़ियों की अदला-बदली की कोई रिपोर्ट नहीं आई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ENG vs SL Live Updates: हार का सिलसिला खत्म करना चाहेगी दोनों टीमें, देखें Playing 11

इस बीच, बीसीसीआई ने अभी तक मालिकों को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी के लिए स्थान और तारीखों के बारे में सूचित नहीं किया है। यह सुझाव दिया जा रहा है कि लीग को इस साल फरवरी के लिए निर्धारित किया जा सकता है। टीमों को इस बात की पुष्टि नहीं मिली है कि क्या डब्ल्यूपीएल एक ही शहर में आयोजित किया जाएगा। पिछले साल महिला आईपीएल की पूरी मेजबानी मुंबई में की गई थी क्या इस बार इसे अगल-अगल शहरों में कराया जाएगा?

इसको लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण धूमल पहले ही पुष्टि कर चुके हैं कि, “देश में आम चुनावों के साथ संभावित टकराव के बावजूद आईपीएल 2024 का आयोजन भारत में किया जाएगा। धूमल ने पिछले हफ्ते धर्मशाला में जागरण न्यूज से पुष्टि की थी कि, आईपीएल 2024 के कार्यक्रम की घोषणा चुनाव की तारीखों के बाद की जाएगी।”

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 26, 2023 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें