IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा। जिसके लिए कुल 1166 खिलाडियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अब 19 दिसंबर को इन खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। रजिस्टर करने वालों में कई बड़े विदेशी खिलाड़ियों के भी नाम है जिसमे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, ट्रैविस हेड, पैट कमिंस, मिचेल मार्श और न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र का नाम भी शामिल है। पूरे आठ साल के बाद मिचेल स्टार्क आईपीएल में वापसी करने वाले है।
आखिरी बार उन्होंने अपना आईपीएल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेला था। वहीं एक हैरानी करने वाली बात ये है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर जिनको आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने रिलीज किया है उन्होंने इस बार रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है।
रिपोर्ट के मुताबिक जोफ्रा आर्चर ने चोट के चलते ऑक्शन से अपने नाम वापिस लिया है। आईपीएल 2024 में शामिल होने को लेकर ट्रैविस हेड ने बताया “पिछले साल शादी के कारण मेरे लिए समय थोड़ा सीमित हो गया था। मैं इस साल खुद को इसमें शामिल करूंगा और उम्मीद है कि मुझे चुना जाएगा और मौका मिलेगा।”
ये भी पढ़ें:- ऋतुराज गायकवाड़ ने तोड़ दिया राहुल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, विराट भी हुए पीछे, बन गए इंडिया के नंबर-1
खुल 1166 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमे 830 भारतीय खिलाड़ी और 336 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। इसके अलावा कैप्ड खिलाड़ियों की बात करे तो 212 कैप्ड खिलाड़ी, 909 अनकैप्ड और 45 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल है। बता दें, सभी आईपीएल टीमों के पास फिलहाल 77 जगह ही खाली है। लेकिन रजिस्ट्रेशन 1166 खिलाड़ियों ने कराया है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि 70 से 75 खिलाड़ियों पर ही ऑक्शन में बोली लग सकती है।
IPL 2024 auction players registration:
– 830 Indians.
– 336 overseas.
– 909 uncapped.
– 212 capped.
– 45 associate players.– A total of 1,166 players have registered for the Mega League…!!!! pic.twitter.com/SM3rjZPbzN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 1, 2023
आईपीएल 2024 नीलामी खिलाड़ियों का पंजीकरण:
830 भारतीय
336 विदेशी खिलाड़ी
909 अनकैप्ड
212 कैप्ड
45 एसोसिएट खिलाड़ी
212 कैप्ड खिलाड़ियों महज 4 भारतीय खिलाड़ी ही कैप्ड है। जिसमे हर्षल पटेल, उमेश यादव, केदार जाधव और शार्दुल ठाकुर शामिल है। इस खिलाड़ियों पर अब ऑक्शन में बोली लगने वाली है। चारो खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। बता दें, इन चारों खिलाड़ियों को इनकी टीमों ने हाल ही में रिलीज कर दिया था।