---विज्ञापन---

ऋतुराज गायकवाड़ ने तोड़ दिया राहुल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, विराट भी हुए पीछे, बन गए इंडिया के नंबर-1

IND vs AUS: ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 4,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 1, 2023 22:02
Share :
Ruturaj Gaikwad KL Rahul Virat Kohli Chris Gayle IND vs AUS
Ruturaj Gaikwad

India vs Australia 4th T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे टी20 मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने एक खास उपलब्धि प्राप्त कर ली है। वह टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 4,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। चौथे टी20 मुकाबले से पूर्व गायकवाड़ को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 4,000 के आंकड़े को छूने के लिए सात रन की आवश्यकता थी, जो उन्होंने बनाते हुए इस खास उपलब्धि को अपने कर ली है।

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आज (01 दिसंबर) पारी का आगाज करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने कुल 28 गेंदों का सामना किया। इस बीच वह 114.28 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके एवं एक छक्का निकला।

यह भी पढ़ें- धोनी और डी कॉक के क्लब में शामिल हुए मैथ्यू वेड, टी20 में चंद खिलाड़ी हासिल कर पाए हैं यह खास उपलब्धि

26 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ ने 4,000 रन के आंकड़े को अपने 116वीं पारी में प्राप्त किया है। उनसे पहले यह खास रिकॉर्ड टीम के मौजूदा अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल के नाम दर्ज था। उन्होंने टी20 में 4,000 रन के आंकड़े को 117 पारियों में प्राप्त किया था।

तीसरे स्थान पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है। किंग कोहल ने टी20 फॉर्मेट में 4,000 रन के आंकड़े को 138 पारियों में प्राप्त किया था।

यही नहीं गायकवाड़ टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। चौथे स्थान पर उनके साथ न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी काबिज हैं। उन्होंने भी इस खास आंकड़े को 116 पारियों में प्राप्त किया था।

पहले स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है। गेल ने 107 पारियों में 4000 रन के आंकड़े को छुआ था। उनके बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श (113) और तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के होनहार खिलाड़ी बाबर आजम (115) काबिज हैं।

First published on: Dec 01, 2023 09:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें