---विज्ञापन---

IPL 2023: लगातार 5 छक्के खाने वाले Yash Dayal के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2023: आईपीएल 2023 में रविवार के दिन केकेआर बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया मुकाबला रोचक रहा, जिसमें रिंकू सिंह की दमदार पारी के दम पर केकेआर ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले के आखिरी ओवर में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने यश दयाल के खिलाफ 5 लगातार छक्के लगाते […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 12, 2023 15:48
Share :
Most runs conceded in an IPL innings
Most runs conceded in an IPL innings

IPL 2023: आईपीएल 2023 में रविवार के दिन केकेआर बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया मुकाबला रोचक रहा, जिसमें रिंकू सिंह की दमदार पारी के दम पर केकेआर ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले के आखिरी ओवर में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने यश दयाल के खिलाफ 5 लगातार छक्के लगाते हुए मैच का पासा पलट दिया।

आखिरी ओवर में केकेआर टीम को जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी, पहली बॉल पर उमेश यादव ने सिंगल लिया। फिर अगली 5 गेंदों पर रिंकू ने 5 छक्के ठोक मैच जिता दिया। एक ओवर में 31 रन खाने के साथ यश दयाल के नाम आईपीएल में एक शर्मनार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, वह आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023 Purple Cap: राशिद खान की हैट्रिक से पर्पल कैप की रेस में बड़ा उलटफेर, जानिए कौन है टॉप पर

यश दयाल ने इशांत शर्मा को पीछे छोड़ा

रिंकू सिंह के हाथों आखिरी ओवर में लगाातर पांच छक्के खाने वाले यश दयाल ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में इशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही वह आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इशांत शर्मा ने जहां एक ओवर में 66 रन लुटा थे, तो वहीं अब यश दयाल 69 रनों के साथ उनके आगे निकल गए हैं।

आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले खिलाड़ी

0/70 – बासिल थम्पी (SRH) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2018
0/69 – यश दयाल (GT) बनाम केकेआर, अहमदाबाद, आज
0/66 – ईशांत शर्मा (SRH बनाम सीएसके, हैदराबाद, 2013
0/66 – मुजीब उर रहमान (KXIP) बनाम SRH, हैदराबाद, 2019
0/65 – उमेश यादव (DC) बनाम आरसीबी, दिल्ली, 2013

---विज्ञापन---
और पढ़िए – RCB vs LSG: Amit Mishra के जाल में फंसे Virat Kohli, छक्का लगाने के चक्कर में हुए आउट, देखें Vide

मैच का पूरा हाल

इस मुकाबले में गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 204 रन बनाए थे। 205 रनों के टारगेट का पीछा कर रही कोलकाता की टीम को आखिरी ओवर में 29 रन बनाने थे। 20वें ओवर की पहली गेंद पर साथी खिलाड़ी उमेश यादव ने सिंगल लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी। इसके बाद अगली 5 गेंदों पर इस खिलाड़ी ने 5 छक्के जमाकर अपनी टीम को जीता दिया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 10, 2023 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें