IPL 2023: आईपीएल 2023 के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) की जमकर आलोचना हो रही है। क्योंकि वह इस मुकाबले को फिनिश नहीं कर पाए। इतना ही नहीं इस युवा खिलाड़ी के बल्ले से इस सीजन रन नहीं निकले। वह अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर में खेले गए मुकाबले में रियान पराग अच्छी बैटिंग नहीं कर पाए। इस लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रवि शास्त्री के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स की टीम को रियान पराग की धीमी बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा है।
और पढ़िए – RR vs LSG: चौतरफा आलोचना झेल रहे Riyan Parag के बचाव में आए संगाकारा, दिया ये बयान
रवि शास्त्री ने दी तीखी प्रतिक्रिया
रवि शास्त्री ने मैच का बाद कहा कि ‘राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन का भी विकेट गंवा दिया था और यशस्वी जायसवाल का भी विकेट गंवा दिया था। हालांकि इसके बावजूद उनके पास पर्याप्त बल्लेबाज थे। मेरे हिसाब से जब रियान पराग बल्लेबाजी के लिए आए और शुरू में जिस तरह से उन्होंने अपनी आठ गेंदें खेली उसकी वजह से मैच का पासा पलट गया। दूसरे छोर पर देवदत्त पडिक्कल भी लय में नहीं दिखे।’
क्यों हो रही रियान पराग की आलोचना
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग मैच के दौरान 16वें ओवर में बैटिंग करने आए थे। वह बतौर फिनिशर खेल रहे थे। ऐसे में उनसे उम्मीद थी कि वह आखिर में तेजी से रन बनाकर मैच को फिनिश करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने 12 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 15 रन बनाये। इसका मतलब कि उन्होंने बाकी की 10 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए और इसी वजह से उनकी आलोचना हो रही है।
और पढ़िए – IPL 2023: RR की हार का जिम्मेदार कौन? रवि शास्त्री ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
लखनऊ बनाम राजस्थान मैच का स्कोरकार्ड
जयपुर में खेले गए आईपीएल के 26वें मुकाबले में लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 154 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 144 रन बना सकी और 10 रनों से मैच हार गई। एक वक्त तक राजस्थान पूरी तरह मैच में बनी हुई थी, लेकिन 10 से 15 ओवर के बीच उसने 4 विकेट गंवा दिए और मैच हार गई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें