Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

MS Dhoni के बाद कौन होगा सीएसके का कप्तान ? वसीम जाफर ने इस युवा खिलाड़ी पर जताया भरोसा

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के लिए मंगलवार को रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई। चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उसने ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन को रिलीज कर दिया है। रविंद्र जडेजा अभी भी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 18, 2022 21:38
Share :
Wasim Jaffer CSK IPL 2023
Wasim Jaffer CSK IPL 2023

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के लिए मंगलवार को रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई। चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उसने ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन को रिलीज कर दिया है। रविंद्र जडेजा अभी भी टीम का हिस्सा हैं और सबकुछ नार्मल नजर आ रहा हैं। वहीं इसी बीच धोनी के बाद सीएसके का कप्तान कौन होगा इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

अभी पढ़ें IND vs NZ: ‘न्यूजीलैंड एक अच्छा देश, यहां क्रिकेट खेलने का’…हार्दिक पांड्या ने बताई दिल की बात…

वसीम जाफर ने बताया कौन होगा सीएसके का अगला कप्तान

दरअसल आईपीएल 2023 महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी साल हो सकता हैं और इसके बाद वे आईपीएल से भी रिटायर हो सकते हैं। ऐसे में टीम को पहले से ही एक अच्छे कप्तान को ढूंढने और उसे परिपक्व करने की आवश्यकता हैं। ऐसे में धोनी के बाद टीम का अगला कप्तान कौन होगा इस पर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने बयान दिया हैं। जाफर ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि “मुझे लगता है कि डेवोन कॉनवे विकेटकीपर के रूप में टीम के साथ बने रहेंगे। वह अगली पंक्ति में हैं। एमएस किसी और को भी देख सकते हैं। मुझे नहीं पता कि वह कौन होगा।”

उन्होंने आगे कहा,” मुझे लगता है कि धोनी के बाद सीएसके का नेतृत्व कौन करेगा, इस पर उनकी निगाहें होंगी। गायकवाड़ वह हो सकते हैं, क्योंकि वह युवा हैं। वह महाराष्ट्र की कप्तानी भी करते हैं। वे उसे अगले नेता के रूप में विकसित करने पर विचार कर सकते हैं और संभवत: उसे कुछ जिम्मेदारी दे सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स में रिटेन किए गए खिलाड़ी:

एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वाइन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, सिमरजीता पथिराना, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना।

अभी पढ़ें IND vs NZ: ”अब लड़के मेरी सुनने लगे हैं”…मैच रद्द होने के बाद पांड्या ने क्यों दिया ये बयान

चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज हुए खिलाड़ी:

ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ, नारायण जगदीसन।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 18, 2022 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें