IPL 2023: आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में जितेश शर्मा का नाम शामिल है। इस खिलाड़ी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने बड़ी भविष्यवाणी की है। रैना इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने ये तक कह दिया है कि जितेश जल्द ही टीम इंडिया से खेल सकते हैं।
ये वही जितेश शर्मा हैं, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल संजू सैमसन की जगह टीम इंडिया में शामिल किया था। लेकिन प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला। हालांकि अब सुरेश रैना की भविष्यवाणी के बाद माना जा रहा है कि जितेश की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।
और पढ़िए – मैच जल्दी खत्म करने का मूड बना चुके थे सूर्यकुमार यादव, धमाकेदार जीत के बाद नेहल वढेरा ने किया खुलासा
जितेश को लेकर क्या बोले सुरेश रैना
सुरेश रैना ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि ‘जितेश पर पहले से ही सेलेक्टरों की नजरें लगी हुई हैं और वह जल्द ही राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। 29 वर्षीय विकेटकपीर मिड्ल ऑर्डर में भारत के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। वह अभी तक मिड्ल ऑर्डर में बहुत ही शानदार खेले हैं। उन्होंने कुछ अहम संक्षिप्त चमकदार पारियां खेली हैं।
Jitesh Sharma has been a star for Punjab Kings in the IPL. pic.twitter.com/Wwabzi8rEJ
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 8, 2023
जितेश एक आक्रामक खिलाड़ी
रैना ने जितेश को एक आक्रामक खिलाड़ी बताया। साथ ही कहा कि जितेश में विकेटकीपिंग क्षमता अच्छी है, जिस तरह जितेश ने बैटिंग की है, उनके अंदाज ने हर शख्स को प्रभावित किया है। मुझे पूरा भरोसा है कि सेलेक्टर एक बार फिर से उन पर नजर दौड़ाएंगे। उनके प्रहार करने की योग्यता वास्तव में बहुत ही अच्छी है। भविष्य में आप पक्का उनके बल्ले से कई आतिशी पारियां देखेंगे।
और पढ़िए – MI vs RCB: ‘मुझे नहीं पता कि अब अच्छा स्कोर क्या है’ 200 रनों का टार्गेट आसानी से चेज करने के बाद रोहित शर्मा…
जितेश ने 11 मैचों में बनाए 260 रन
अगर इस सीजन की बात करें तो ज्यादातर मिड्ल-लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले जितेश शर्मा ने अभी तक 11 मैचों में 160.49 के स्ट्रा.-रेट से 260 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी का पिछला सीजन भी बढ़िया रहा था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By