IPL 2023: आईपीएल 203 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। ऐसे में अब सभी 10 टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पंजाब किंग्स की कप्तानी इस बार शिखर धवन करेंगे। ऐसे में धवन के नेतृत्व में पंजाब किंग्स ने मोहाली में अपना कैंप लगाया है। पंजाब किंग्स की टीम के विदेशी खिलाड़ी भी कैंप में भाग लेने के लिए पहुंचने लगे हैं।
धवन ने शुरू की तैयारियां
शिखर धवन को इस सीजन टीम की कमान सौंपी गई है और उनके ऊपर फ्रेंचाइजी को पहली ट्रॉफी जिताने की जिम्मेदारी होगी। खास बात यह है कि शिखर धवन पहले भी पंजाब की कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें पंजाब की मजबूती और कमजोरी दोनों का पता है। खास बात यह है कि शिखर धवन की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह अपनी टीम के साथ हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करते हुए कैंप की शुरुआत कर रहे हैं। इससे पहले पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया था, जिसमें सभी खिलाड़ी कैंप में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे थे।
और पढ़िए – WPL 2023: एलिसा हिली का साथ देंगी Deepti Sharma, यूपी वॉरियर्स ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Dekho, kaun aagaye? 😱
---विज्ञापन---Sadde 🦁s are coming together! The #IPL2023 Pre-Camp in sadda Mohali starts with #swag. 🤩#SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/FFP1GHb2wl
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) February 24, 2023
कोलकाता से होगा पहला मुकाबला
बता दें कि इस बार पंजाब किंग्स ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगा। पंजाब किंग्स अब तक आईपीएल में एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। हालांकि पंजाब की टीम एक बार फाइनल में जरूर पहुंची है, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस साल पंजाब किंग्स अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मोहाली में खेलेगी। वहीं, आखिरी लीग मुकाबला 19 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धर्मशाला में खेला जाएगा। धर्मशाला को भी इस बार पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड बनाया गया है।
और पढ़िए – Women’s T20 WC, AUS W vs RSA W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचने उतरेगी अफ्रीका, ऐसे देख सकेंगे लाइव
पंजाब किंग्स की टीम
शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, शाहरुख खान, अर्शदीप सिंह, बलतेज ढांडा, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरीप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें